पिकनिक मनाने गए छात्र की ऊंचाई से गिरकर हुई मौत — भारत संपर्क

0
पिकनिक मनाने गए छात्र की ऊंचाई से गिरकर हुई मौत — भारत संपर्क

यूनुस मेमन

इन दिनों पिकनिक का मौसम है। लोग सपरिवार, यार दोस्तों के साथ पिकनिक बनाने पिकनिक स्पॉट पर जा रहे हैं, लेकिन पिकनिक मनाने के दौरान अति उत्साह में उठाए गए कदम से खुशियां मातम में तब्दील हो जाती है। ऐसा ही कुछ हुआ बिलासपुर के तेलीपारा नंदू गैरेज के पास रहने वाले शुभम कश्यप के परिवार के साथ। शुभम कक्षा नौवीं का छात्र था। शनिवार को शुभम अपने परिवार के साथ पिकनिक मनाने कोरबा के देवपहरी गया था। यह सब लोग चट्टान के ऊपर खड़े होकर फोटो सेशन कर रहे थे। इसी दौरान चिकनाई होने की वजह से शुभम का पैर फिसल गया और शुभम ऊंचाई से सीधे नीचे गिर पड़ा। जब तक उसके परिजन भाग कर उस तक पहुंचते तब तक गंभीर चोट लगने से शुभम की मौत हो गई, जिसके शव को रविवार को बिलासपुर लाया गया। यहां पोस्टमार्टम और अन्य कानूनी कार्रवाई की गई। शुभम का परिवार खुशी मनाने गया था लेकिन ऐसी चोट लेकर लौटा है जिसका दर्द जीवन भर रहेगा।


Post Views: 10


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

पिता नहीं गए स्कूल, मेहनत मजदूरी कर बेटी को पढ़ाया… पढ़ें UPSC क्लीयर करने…| विभागीय आवास में एसईसीएल कर्मी ने लगाई फांसी- भारत संपर्क| *मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय में निशक्त हेरालाल राम को प्रदान किया गया…- भारत संपर्क| 3 हेल्दी वेट लॉस ड्रिंक्स ट्राई करके देखें – भारत संपर्क न्यूज़ …| कहीं आप भी तो नहीं हैं इमोशनली कमजोर, इन 5 तरीकों से ऐसे बनें मजबूत