2025 में ऐसे होगी दुनिया के अंत की शुरुआत, बाबा वेंगा ने कीं डरा देने वाली…

0
2025 में ऐसे होगी दुनिया के अंत की शुरुआत, बाबा वेंगा ने कीं डरा देने वाली…
2025 में ऐसे होगी दुनिया के अंत की शुरुआत, बाबा वेंगा ने कीं डरा देने वाली भविष्यवाणियां

बाबा वेंगाImage Credit source: Pexels/SocialMedia

नए साल 2025 के आगाज को अब कुछ ही घंटे बाकी हैं. इस बीच, आने वाले साल को लेकर बाबा वेंगा की कुछ भविष्यवाणियां खूब चर्चा में हैं, जो काफी डरा देने वाली हैं. दरअसल, बाबा वेंगा ने 2025 में दुनिया के अंत की शुरुआत का दावा किया है. उनका मानना है कि इस विनाश की शुरुआत यूरोप से होगी. बाबा वेंगा आंखों से देख तो नहीं पाती थीं, लेकिन उनकी कही कई बातें सच साबित हुई हैं.

बाबा वेंगा की भविष्यवाणियां हमेशा से लोगों के बीच चर्चा का विषय रही हैं, क्योंकि उनकी बातें अक्सर रहस्यमय और चिंताजनक होती हैं. 1911 में बुल्गारिया में जन्मीं बाबा वेंगा का 1996 में निधन हो गया था, लेकिन उससे पहले वह साल 5079 तक के लिए कई सारी भविष्यवाणियां कर चुकी हैं. उन्हें बुल्गारिया की ‘नास्त्रेदमस’ कहा जाता है. फ्रांस के नास्त्रेदमस महान भविष्यवक्ता थे.

दुनिया के अंत की शुरुआत!

साल 2025 को लेकर बाबा वेंगा का दावा है कि यूरोप में ऐसा विनाशकारी युद्ध छिड़ेगा, जो महाद्वीप की जनसंख्या को प्रभावित करेगा. उन्होंने इसे दुनिया खत्म होने की शुरुआत बताई है. इस तरह की भविष्यवाणियां अक्सर गलत साबित होती हैं, लेकिन फिर भी लोगों में डर का माहौल है.

प्राकृतिक आपदाओं का कहर

इसके अलावा अपनी भविष्यवाणियों में बाबा वेंगा ने विनाशकारी प्राकृतिक आपदाओं का जिक्र किया है. जिसके तहत सोए हुए ज्वालामुखियों में विस्फोट, भारी बाढ़ और अमेरिका के पश्चिमी तटों में शक्तिशाली भूकंप आना शामिल है, जिससे भारी तबाही मचेगी. ये भी देखें:चिप्स से इंसानों पर नियंत्रण, डिजिटल प्रलय! जिंदा नास्त्रेदमस ने 2025 के लिए कीं 7 डरा देने वाली भविष्यवाणियां

वहीं, लिविंग नास्त्रेदमस की तरह बाबा वेंगा ने भी कहा है कि ऑर्गन ट्रांसप्लांट और कैंसर जैसी गंभीर इलाज में बड़ी सफलताएं मिलेगी. अगर ऐसा हुआ, तो यह मानवता के लिए बड़ी उपलब्धि है. वैसे, आपको बता दें कि रूस मार्केट में कैंसर की वैक्सीन उतार चुका है.

मानव सभ्यता का होगा अंत!

बाबा वेंगा ने यह भी कहा है कि इंसान 2028 में उर्जा स्रोत के रूप में शुक्र की खोज शुरू करेंगे. वहीं, 2033 में ग्लेशियर के पिघलने से दुनिया भर में समुद्र स्तर में खतरनाक स्तर में वृद्धि की को लेकर भविष्यवाणी की है. उनका दावा है कि 3797 मानवता खतरे में होगी और 5079 में दुनिया का अंत हो जाएगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मुसलमानों को कुंभ में लेकर जाऊंगा! सपा विधायक ने BJP पर जमकर साधा निशाना – भारत संपर्क| यूनियन कार्बाइड वेस्ट पर छिड़ी सियासी जंग, CM मोहन यादव ने कांग्रेस पर लगाय… – भारत संपर्क| हम दो बार गलती से इधर-उधर चले गए थे… लालू के ऑफर पर नीतीश कुमार का जवाब| छत्तीसगढ़ की समृद्ध परंपराओं और संस्कृति को प्रदर्शित करने का माध्यम बनेगा राजिम कुंभ कल्प :… – भारत संपर्क न्यूज़ …| रोहित-विराट ने सारी हदें पार कर दी, मिलकर तोड़ा 47 साल पुराना रिकॉर्ड – भारत संपर्क