मोबाइल पर गाली गलौज भरे मैसेज करने वाला फरार आरोपी रायपुर से…- भारत संपर्क

0
मोबाइल पर गाली गलौज भरे मैसेज करने वाला फरार आरोपी रायपुर से…- भारत संपर्क

बिल्हा पुलिस ने आईटी एक्ट के फरार आरोपी को रायपुर से गिरफ्तार किया है ।असल में बिल्हा वार्ड नंबर 3 में रहने वाले सुशील अग्रवाल के दोस्त शरण साहू ने संदीप आहूजा नाम की व्यक्ति को फोन पे के माध्यम से ₹10,000 दिया था लेकिन संदीप आहूजा यह रकम वापस नहीं कर रहा था। जब सरण साहू ने अपने दोस्त सुशील अग्रवाल से मदद मांगी तो सुशील ने संदीप अहूजा उर्फ जीवनदीप सिंह के मोबाइल नंबर पर कॉल किया, जिसने भरोसा दिलाया कि आधे घंटे के अंदर थाने में पहुंचकर वह रकम लौटा देगा लेकिन वह नहीं आया। उल्टे उसने अपना मोबाइल स्विच ऑफ कर लिया।
इसके अगले दिन यानी कि 28 जून की दोपहर को संदीप आहूजा ने व्हाट्सएप मैसेज कर सुशील अग्रवाल को गंदी-गंदी गालियां दी, जिसे ब्लॉक करने पर उसने अगले दिन दोपहर को ट्रूकॉलर पर मैसेज कर फिर से गंदी-गंदी गाली दी। इसके बाद सुशील अग्रवाल ने संदीप अहूजा के खिलाफ थाने में रिपोर्ट दर्ज करा दी। संदीप अहूजा का असली नाम जीवनदीप था और वह पदमनाभपुर दुर्ग का निवासी था, जो कई महीने से फरार था। एसपी के निर्देश पर पुलिस ने पता लगाया कि वह रायपुर में है जिसके बाद बिल्हा पुलिस की एक टीम रायपुर पहुंची और उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।


Post Views: 2


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

IPL 2025: विराट कोहली को घर में ही लगी ‘नजर’, बार-बार मिल रही नाकामी – भारत संपर्क| प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में छत्तीसगढ़ को राष्ट्रीय स्तर पर बड़ी उपलब्धि – भारत संपर्क न्यूज़ …| डैमेज बालों में नई जान डालेगी नारियल की मलाई, हेयर फॉल भी रुकेगा, जानें कैसे| *नेशनल हेराल्ड भ्रष्टाचार के विरोध में भाजपाईये ने घेरा कांग्रेस कार्यालय,…- भारत संपर्क| बंगाली महिला संगठन ने उत्साहपूर्वक मनाया बांगला नववर्ष पहला…- भारत संपर्क