MP के शिवपुरी में ट्रिपल मर्डर, 3 बुजुर्गों की गला दबाकर हत्या; आखिर किसने … – भारत संपर्क

0
MP के शिवपुरी में ट्रिपल मर्डर, 3 बुजुर्गों की गला दबाकर हत्या; आखिर किसने … – भारत संपर्क

घटना के बाद मौके पर पहुंची शिवपुरी पुलिस
मध्य प्रदेश के शिवपुरी में तीन बुजुर्गों की गला घोंट कर हत्या का मामला सामने आया है. मामला मायापुर थाना क्षेत्र के राउटोरा गांव का है. पुलिस के मुताबिक एक बुजुर्ग दंपत्ति के अलावा इनके पड़ोस में रहने वाली महिला शामिल है. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने अज्ञात हत्यारोपी के खिलाफ केस दर्ज किया है. पुलिस के मुताबिक आरोपी ने तीनों बुजुर्गों की हत्या गला दबाकर की है. वारदात के बाद आरोपी ने दोनों महिलाओं के नाक और कान से सोने के जेवर भी निकाल लिए.
पुलजिस के मुताबिक प्रथम दृष्टया यह मामला लूट और हत्या का है. हालांकि बदमाश ने वारदात के बाद इसे सुसाइड करार देने की कोशिश की. इसके लिए शव को फांसी पर लटका दिया. हालांकि मामले की जांच के दौरान पुलिस ने वारदात से जुड़े हर एंगल को शामिल किया है. मृतकों की पहचान राउटोरा निवासी सीताराम पुत्र रामलाल लोधी उम्र 75 साल व उसकी पत्नी मुन्नी उम्र 70 साल के रूप में हुई है. वहीं उनकी पड़ोसी महिला की पहचान सूरज बाई पत्नी बारेलाल लोधी उम्र 65 साल के रूप हुई है. यह महिला झोंपड़ी बनाकर रहती थी.
पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा
सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने सोमवार की सुबह करीब आठ बजे तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मौका मुआयना के बाद हत्यारोपी ने मुन्नी लोधी के सिर पर भी किसी भारी वस्तु से प्रहार किया है. इसके बाद उनका गला घोंटा है. वहीं सीताराम लोधी का गला दबाने के बाद साड़ी का फंदा लगाकर लटकाया गया है.
इसके अलावा सूरज बाई की हत्या भी गला दबाकर की गई है. वारदात के बाद आरोपी ने मुन्नी और सूरज बाई के नाक और कान से जेवर नोंच लिए. आशंका है कि हत्यारोपी ने बुजुर्ग दंपत्ति की हत्या की. वहीं वारदात के समय ही सूरज बाई पहुंच गई तो आरोपी ने उन्हें भी मार डाला.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

चीन में उंगली चूसने से रोकने के चक्कर में बच्चे की उंगली सूजी, टिश्यू डैमेज, डॉक्टरों… – भारत संपर्क| अब मुफ्त में नहीं मिलेगा Windows 10 सिक्योरिटी सपोर्ट, देना होगा सालाना चार्ज – भारत संपर्क| धरमजयगढ़ के छाल जंगल में बाघ की दस्तक, आसपास क्षेत्र में दहशत में ग्रामीण – भारत संपर्क न्यूज़ …| *शाला प्रवेश उत्सव दोकड़ा में शामिल हुई विधायक गोमती साय..प्रत्येक बच्चे को…- भारत संपर्क| चीन की घटिया हरकतें फिर उजागर! Ali Express ने हिंदू देवताओं का किया घोर अपमान, डोरमैट…