Bigg Boss 18: बाथरूम का एग्जॉस्ट फैन तक बंद कर डाला..जासूस बने बिग बॉस, भड़क गईं… – भारत संपर्क

0
Bigg Boss 18: बाथरूम का एग्जॉस्ट फैन तक बंद कर डाला..जासूस बने बिग बॉस, भड़क गईं… – भारत संपर्क
Bigg Boss 18: बाथरूम का एग्जॉस्ट फैन तक बंद कर डाला..जासूस बने बिग बॉस, भड़क गईं चुम दरांग

करणवीर और चुमImage Credit source: कलर्स टीवी

बिग बॉस के घर में शामिल कंटेस्टेंट 24 घंटे कैमरा के सामने रहते हैं. सलमान खान के इस शो में 200 से ज्यादा कैमरे इनस्टॉल किए गए हैं. इस घर में सिर्फ चेंजिंग रूम और बाथरूम में कंटेस्टेंट को प्राइवेसी मिलती है. क्योंकि शो में शामिल होने वाले कंटेस्टेंट की पर्सनल स्पेस का सम्मान करते हुए मेकर्स ने चेंजिंग रूम और बाथरूम में कैमरा नहीं इंस्टॉल किए हैं. लेकिन जब बिग बॉस 18 के कंटेस्टेंट चुम दरांग और करणवीर मेहरा दोनों को एक ही बाथरूम में जाते हुए देखा गया, तब बाथरूम में क्या हो रहा है? ये जानने के लिए बिग बॉस जासूस बन गए और उन्होंने बाथरूम का एग्जॉस्ट फैन ही बंद कर डाला, ताकि इन दोनों के बीच हो रही बातें या एक्शन वो समझ पाए.

चुम दरांग और करणवीर मेहरा ने भी देखा कि बिग बॉस ने बाथरूम का एग्जॉस्ट फैन बंद कर दिया है और वो तुरंत बाथरूम के बार आ गए. अब करणवीर और चुम बाथरूम के अंदर क्या कर रहे थे, ये स्पष्ट नहीं हो पाया, लेकिन चुम को बिग बॉस की ये हरकत बिलकुल भी पसंद नहीं आई और उन्होंने शिल्पा शिरोडकर और श्रुतिका राज के सामने अपना गुस्सा जाहिर किया. उन्होंने कहा कि जब वो और करणवीर बाथरूम में गए थे, तो तुरंत बिग बॉस ने बाथरूम का एग्जॉस्ट फैन बंद कर दिया. उनकी बात सुनने के बाद श्रुतिका ने चुम को छेड़ते हुए कहा कि तुम और करणवीर अंदर क्या कर रहे हो? तुम एक दूसरे को किस कर रहे हो? क्या ये सुनने के लिए बिग बॉस ने एग्जॉस्ट फैन बंद कर दिया होगा. हालांकि इस पूरे मामले को लेकर करणवीर मेहरा कुछ भी नहीं बोले.

ये भी पढ़ें

जानें कैमरा और माइक को लेकर बिग बॉस के नियम

बिग बॉस 18 के घर में शामिल होने वाले हर कंटेस्टेंट को दो अहम नियमों का पालन करना पड़ता है. पहला नियम है हमेशा कैमरा के सामने बातें करना और दूसरा बिग बॉस की तरफ से दिए गए माइक को पहने रखना. अगर कंटेस्टेंट एकेले बाथरूम के अंदर जा रहे हैं, तब उन्हें माइक उतारकर बाहर रखने की अनुमति दी जाती है. लेकिन अगर कंटेस्टेंट किसी और के साथ बाथरूम जाते हैं, तब उन्हें माइक पहनना जरूरी होता है और ये छोटी बात भी उनके कॉन्ट्रैक्ट में शामिल की जाती है. यही वजह है कि जब करणवीर और चुम बाथरूम गए थे, तब उन्होंने माइक पहना हुआ था. लेकिन एग्जॉस्ट फैन की वजह से उनकी आवाज सुनाई नहीं दे रही थी और इसलिए ‘जासूस’ बिग बॉस ने तुरंत बाथरूम में चल रहा एग्जॉस्ट फैन बंद कर डाला.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नए घर में शिफ्ट होने से पहले जान लें 5 बातें, मूव करना होगा बेहद आसान| बेस्ट फ्रेंड ने अपने प्रेमी से मिलवाने के लिए रखी ये तीन शर्त, कहीं ऐसी बात दोस्ती…| भोपाल के स्पा सेंटरों पर पुलिस ने मारा छापा, 68 युवक-युवती अरेस्ट; कई आपत्त… – भारत संपर्क| *ग्राम पंचायत कांसाबेल में कर वसूली हेतु जनपद सीईओ कुमार प्रमोद सिंह द्वारा…- भारत संपर्क| 50 बरस में बिजली के खम्बे पहुंची और 77 बरस में पहुंची कोरिया के सुदूर गांवों में बिजली की रोशनी – भारत संपर्क न्यूज़ …