नए साल के स्वागत के लिए तैयार भोपाल, कहां-कहां होंगी धमाकेदार पार्टियां? – भारत संपर्क

0
नए साल के स्वागत के लिए तैयार भोपाल, कहां-कहां होंगी धमाकेदार पार्टियां? – भारत संपर्क

भोपाल में कहां-कहां हो रहीं न्यू ईयर पार्टियां
नए साल का स्वागत हर कोई अपने तरीके से करने की तैयारी कर रहा है. अगर आप भोपाल में हैं तो शहर में कई जगहों पर शानदार जश्न की तैयारी हो रही है. यहां आप अपने दोस्तों और परिवार के साथ मिलकर नए साल का मजा ले सकते हैं.
हम आपको बताएंगे भोपाल के कुछ बेहतरीन स्थानों के बारे में, जहां आप शानदार म्यूजिक और स्वादिष्ट खाने का आनंद ले सकते हैं. शहर के प्रमुख होटल्स और रिसॉर्ट्स में विभिन्न थीम के साथ पार्टियां आयोजित की जा रही हैं. इसके अलावा, आप प्रकृति के बीच बोनफायर और लाइट शो का भी आनंद ले सकते हैं.
भोपाल के बोट क्लब पर ‘जश्न-ए-भोपाल’ कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा. जहां लोग बड़ी झील के किनारे खुले आकाश में नए साल का स्वागत करेंगे. इस कार्यक्रम में म्यूजिकल नाइट, बड़ी एलईडी स्क्रीन, सेल्फी प्वाइंट और रंग-बिरंगी लाइट्स का आकर्षण रहेगा. खास बात यह है कि इसमें शामिल होने के लिए कोई टिकट या पास नहीं लगेगा, यह कार्यक्रम पूरी तरह से मुफ्त रहेगा.
शहर के पहले और एकमात्र ड्राइव-इन सिनेमा एमपीटी डीडीएक्स में भी न्यू ईयर पार्टी आयोजित की गई है. हालांकि, इसमें सिंगल लड़कों को एंट्री नहीं मिलेगी. लड़कियों के लिए स्टेग एंट्री 3,000 रुपए और कपल पास 5,999 रुपए का है. वहीं फैमिली पास 7,999 रुपए का है.
इसके अलावा शहर के विभिन्न कैफे और होटल्स में भी पार्टियां हो रही हैं. ताज लेकफ्रंट होटल में शहर की सबसे महंगी पार्टी होगी, जिसमें अर्ली बर्ड 6,490 रुपए, कपल पास 12,499 रुपए और चार लोगों के ग्रुप के लिए 23,999 रुपए का पास होगा.
दीवाना ग्रीन्स में सनबर्न पार्टी का आयोजन किया जाएगा, जहां फीमेल स्टेग एंट्री 1,499 और मेल स्टेग एंट्री 1,999 रुपए है. कपल पास 2,999 रुपए और ग्रुप पास 8,999 रुपए का है. इसके साथ-साथ डायमंड, सिल्वर, गोल्ड और प्लेटिनम पास भी उपलब्ध होंगे, जिनकी कीमत 19,999 से लेकर 2,49,999 रुपए तक है.
शंभाला रिसोर्ट में ओपन एयर न्यू ईयर पार्टी का आयोजन किया गया है, जिसमें सिंगल, कपल और बच्चों के लिए प्रवेश शुल्क रखा गया है. बच्चों का पास 2,500 रुपए, सिंगल का 4,500 रुपए और कपल का पास 8,500 रुपए है.
इसके अलावा भोपाल के आसपास के क्षेत्रों जैसे बैरागढ़, नीलबड़, सुखीसेवनिया, और फार्म हाउस पर भी न्यू ईयर पार्टियां आयोजित हो रही हैं. शहर के प्रमुख क्लब्स जैसे आइवोरी, माय बार हेडक्वार्टर, रोमियो लेन, फ्लाइंग सॉसर और क्लब ओबेलो में शानदार डीजे, लाइव म्यूजिक और डांस फ्लोर के साथ अनलिमिटेड फूड का प्रबंध है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नए घर में शिफ्ट होने से पहले जान लें 5 बातें, मूव करना होगा बेहद आसान| बेस्ट फ्रेंड ने अपने प्रेमी से मिलवाने के लिए रखी ये तीन शर्त, कहीं ऐसी बात दोस्ती…| भोपाल के स्पा सेंटरों पर पुलिस ने मारा छापा, 68 युवक-युवती अरेस्ट; कई आपत्त… – भारत संपर्क| *ग्राम पंचायत कांसाबेल में कर वसूली हेतु जनपद सीईओ कुमार प्रमोद सिंह द्वारा…- भारत संपर्क| 50 बरस में बिजली के खम्बे पहुंची और 77 बरस में पहुंची कोरिया के सुदूर गांवों में बिजली की रोशनी – भारत संपर्क न्यूज़ …