बीटेक के बाद क्रैक किया UPSC, कौन हैं CRPF के नए डीजी IPS वितुल कुमार? जानें…

0
बीटेक के बाद क्रैक किया UPSC, कौन हैं CRPF के नए डीजी IPS वितुल कुमार? जानें…
बीटेक के बाद क्रैक किया UPSC, कौन हैं CRPF के नए डीजी IPS वितुल कुमार? जानें यूपी से क्या नाता

कौन हैं IPS वितुल कुमार?Image Credit source: Twitter

आजकल देशभर में छोटे-बड़े अधिकारियों के तबादले हो रहे हैं. अभी हाल ही में बिहार में कई डीएसपी और आईपीएस अधिकारियों का ट्रांसफर हुआ है और कुछ को प्रमोशन भी दिया गया है. फिलहाल तो आईपीएस अधिकारी वितुल कुमार चर्चा में हैं, जो केंद्रीय रिजर्व पुलिस बस यानी सीआरपीएफ (CRPF) के नए डीजी यानी महानिदेशक बने हैं. वह 31 दिसंबर को सीआरपीएफ डीजी के पद से रिटायर हो रहे आईपीएस अनीश दयाल सिंह की जगह लेंगे. सीआरपीएफ का महानिदेशक बनाए जाने से पहले वितुल कुमार सीआरपीएफ में ही एडीजी ऑपरेशंस के पद पर कार्यरत थे.

वितुल कुमार की नियुक्ति को लेकर जो सरकारी आदेश जारी किया गया है, उसमें लिखा है कि अगले आदेश तक सीआरपीएफ के महानिदेशक के पद पर ही काम करते रहेंगे. मूल रूप से पंजाब के बठिंडा के रहने वाले आईपीएस वितुल कुमार साल 1968 में जन्मे थे. उन्होंने इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग में बीटेक की डिग्री ली है. वितुल कुमार का उत्तर प्रदेश से बहुत गहरा नाता है, क्योंकि यूपीएससी परीक्षा क्रैक करने और हैदराबाद स्थित पुलिस एकेडमी में ट्रेनिंग के बाद उन्हें यूपी कैडर का ही आईपीएस बनाया गया था. वह 1993 बैच के आईपीएस हैं.

मिल चुके हैं कई अवॉर्ड्स

आईपीएस विपुल कुमार को उनके शानदार काम की वजह से कई अवॉर्ड्स भी मिल चुके हैं, जिसमें पुलिस मेडल से लेकर राष्ट्रपति पुलिस मेडल तक शामिल हैं. 26 जनवरी 2021 को उन्हें राष्ट्रपति पुलिस मेडल से सम्मानित किया गया था, जबकि उससे कई साल पहले 15 अगस्त 2009 को उन्हें पुलिस मेडल भी मिल चुका था. इतना ही नहीं, साल 2016 में उन्हें सिल्वर मेडल और 2018 में गोल्ड मेडल से भी सम्मानित किया जा चुका है. उन्हें सीआरपीएफ से भी अवॉर्ड मिल चुका है.

ये भी पढ़ें

इन पदों पर कर चुके हैं काम

आईपीएस विपुल कुमार कई महत्वपूर्ण पदों पर काम कर चुके हैं. साल 2009 में उन्हें पुलिस उप महानिरीक्षक यानी डीआईजी बनाया गया था, जबकि 2012 में वह महानिरीक्षक यानी आईजी बन गए. फिर 1 जनवरी 2018 को उन्हें फिर से प्रमोशन दिया गया था और अतिरिक्त महानिदेशक यानी एडीजी बना दिया गया था.

ये भी पढ़ें: दिहाड़ी मजदूरी की, डिलीवरी बॉय का किया काम, अब बनेंगे जज, जानें कौन हैं यासीन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नए घर में शिफ्ट होने से पहले जान लें 5 बातें, मूव करना होगा बेहद आसान| बेस्ट फ्रेंड ने अपने प्रेमी से मिलवाने के लिए रखी ये तीन शर्त, कहीं ऐसी बात दोस्ती…| भोपाल के स्पा सेंटरों पर पुलिस ने मारा छापा, 68 युवक-युवती अरेस्ट; कई आपत्त… – भारत संपर्क| *ग्राम पंचायत कांसाबेल में कर वसूली हेतु जनपद सीईओ कुमार प्रमोद सिंह द्वारा…- भारत संपर्क| 50 बरस में बिजली के खम्बे पहुंची और 77 बरस में पहुंची कोरिया के सुदूर गांवों में बिजली की रोशनी – भारत संपर्क न्यूज़ …