कर्मचारी जनदर्षन में कलेक्टर ने अधिकारी-कर्मचारियों की सुनी…- भारत संपर्क

0
कर्मचारी जनदर्षन में कलेक्टर ने अधिकारी-कर्मचारियों की सुनी…- भारत संपर्क

बिलासपुर, कलेक्टर अवनीश शरण ने आज कर्मचारी जनदर्शन में पहुंचे अधिकारी-कर्मचारियों की समस्याओं को इत्मीनान से सुना। इस दौरान अधिकारी-कर्मचारियों ने भी अपनी समस्याएं खुलकर कलेक्टर के समक्ष रखी। कलेक्टर ने समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए संबंधित अधिकारियों को जल्द निराकरण के निर्देश दिए।

साप्ताहिक जनदर्शन में आज तिफरा के शासकीय दृष्टि एवं श्रवण बाधितार्थ विद्यालय में रसोईया के पद पर कार्यरत कर्मचारी श्री देवेन्द्र कुमार बघेल ने श्रम विभाग द्वारा निर्धारित दैनिक दर मजदूरी से वेतन दिलाने कलेक्टर को आवेदन दिया। कलेक्टर ने आवेदन संयुक्त संचालक समाज कल्याण विभाग को भेजा। छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन द्वारा जिला स्तरीय मांगों के संबंध में कलेक्टर को आवेदन दिया। फेडरेशन द्वारा पुरानी कम्पोजिट बिल्डिंग में मरम्मत, सुधार, साफ-सफाई सहित जिला स्तरीय परामर्शदात्रि समिति की बैठक कराने की भी मांग की गई। इस मामले को अपर कलेक्टर देखेंगे। विकासखंड मस्तूरी के शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला मुड़पार से सेवानिवृत्त प्रधान पाठक श्री प्रेमलाल शर्मा द्वारा सेवा निवृत्ति के 4 माह बाद सामान्य भविष्य निधि की राशि प्राप्त नहीं होने की शिकायत कलेक्टर से की। कलेक्टर ने आवेदन आवश्यक कार्रवाई के लिए डीईओ को भेजा।


Post Views: 2


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

रायगढ़ में कांग्रेसियों ने किया विरोध प्रदर्शन:विद्युत विभाग का पुतला फूंका, बिजली… – भारत संपर्क न्यूज़ …| किसान पिता बोले, जीवन भर रहेगा याद — भारत संपर्क| Scholarship: AI कंपनी के साथ करें इंटर्नशिप, 2 लाख रुपये महीना मिलेगी स्कॉलरशिप,…| अक्षरा सिंह की मां निर्मला 55 की उम्र में भी लगती हैं ग्लैमरस, श्वेता तिवारी भी…| Sanju Samson: संजू सैमसन को किसने दिए 100 करोड़ रुपये? – भारत संपर्क