New Year 2025: कोई गया थाईलैंड तो किसी ने लिए लिया आतिशबाजी का मजा… सितारों ने… – भारत संपर्क

0
New Year 2025: कोई गया थाईलैंड तो किसी ने लिए लिया आतिशबाजी का मजा… सितारों ने… – भारत संपर्क

साल 2024 जा चुका है और नए साल यानी 2025 का आगाज हो गया है. इस वक्त पूरी दुनिया नए साल के स्वागत के जश्न में डूबी हुई है. वहीं दूसरी ओर बॉलीवुड सितारों ने भी खास अंदाज में नए साल का स्वागत किया. कई सितारों ने इस बार देश से बाहर जाकर न्यू ईयर मनाया और फैन्स के लिए अपने खास पलों को शेयर किया. आइए जानते हैं कैसे मनाया बॉलावुड के सितारों ने अपना न्यू ईयर?

पूरी दुनिया साल 2025 का स्वागत बाहें फैलाकर कर रही है. ऐसे में लोगों की नजर अपने फेवरेट सितारों की न्यू ईयर पार्टीज पर भी रहती है. इस साल सोनाक्षी-जहीर से लेकर रणबीर-आलिया तक कई सितारें वेकेशन पर बाहर गए हैं और वहीं पर न्यू ईयर सेलिब्रेट कर रहे हैं. आइए जानते हैं कौन कहां जाकर कर रहा है न्यू ईयर की पार्टी?

सोनाक्षी सिन्हा-जहीर इकबाल

न्यूली वेड कपल सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल ऑस्ट्रेलिया में नए साल का स्वागत किया. दोनों ने अपने इंस्टाग्राम सिडनी से नए साल के जश्न की शानदार तस्वीरें भी शेयर कीं और फैन्स को न्यू ईयर विश किया. उन्होंने एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें वो और इकबाल ऑस्ट्रेलिया में शानदार आतिशबाजी और जश्न का आनंद लेते हुए देखे जा सकते हैं.

कटरीना कैफ-विक्की कौशल

बॉलीवुड एक्ट्रेस कटरीना कैफ पति विकी कौशल के साथ दो दिन पहले एयरपोर्ट पर स्पॉट हुईं थीं. दोनों नया साल मनाने के लिए देश से बाहर गए हैं. कटरीना ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कई खूबसूरत फोटोज शेयर की हैं. दोनों ने अपना हॉलीडे डेस्टिनेशन काफी सीक्रेट रखा है. फोटोज में दोनों काफी मस्ती करते दिखाई दे रहे हैं.

नेहा धूपिया-अंगद बेदी

बॉलीवुड एक्ट्रेस नेहा धूपिया पति अंगद और बच्चों संग नए साल का जश्न मनाने के लिए ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न पहुंचीं. उन्होंने पति और दोनों बच्चों संग जश्न की खूबसूरत तस्वीर और वीडियो पोस्ट किया. इस वीडियो में नेहा और अंगद के कंधों पर दोनों बच्चों को बैठे देखा जा सकता है. सामने नए साल के शानदार स्वागत के साथ आतिशबाजी होेती नजर आ रही है. दोनों ने फैन्स को विश किया है.

हर्षवर्धन राणे

सनम रे फेम एक्टर हर्षवर्धन राणे नए साल का जश्न मनाने के लिए रशिया गए हुए है. उन्होंने फैन्स के लिए नए साल की विशिज दी और खूबसूरत तस्वीरें शेयर कीं. हर्ष ने नए साल में हर किसी के लिए अच्छी हेल्थ और वेल्थ की दुआ की. वहीं फैन्स ने उनके न्यू ईयर पोस्ट पर सनम रे टू को लेकर भी सवाल किए.

रणबीर कपूर-आलिया भट्ट

बॉलीवुड के स्टार कपल रणबीर-आलिया भी बेटी राहा और नीतू कपूर के साथ नए साल का जश्न मनाने के लिए थाईलैंड की ट्रिप पर हैं. दोनों ने वहां से फिलहाल कोई तस्वीर शेयर नहीं की, लेकिन फैन्स को अपने पसंदीदा सितारों के न्यू ईयर विश का वेट है. आलिया और रणबीर की ये ट्रिप काफी सीक्रेटिव है ऐसे में कोई भी पिक अबतक सामने नहीं आई है. दोनों ने हाल ही में क्रिसमस सेलिब्रेट किया था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*Breaking News:-मानवता हुई शर्मशार,डबरी में डूबे दो नाबालिक बच्चों के…- भारत संपर्क| शिक्षा ही जीवन की असली पूंजी: मुख्यमंत्री साय – भारत संपर्क न्यूज़ …| 42 दिन पहले पैदाइश… हैरान कर देगी अनन्या पांडे के भाई अहान पांडे की बर्थ… – भारत संपर्क| सुबह मौजूद थे 2993 मुर्गे, शाम को सभी गायब… UP के इस शहर में मुर्गों का ग… – भारत संपर्क| सास स्कूल लेकर पहुंची ताकि बहू बन सके आत्मनिर्भर, बोलीं- 9वीं क्लास में…