CSIR UGC NET 2024: सीएसआईआर यूजीसी नेट रजिस्ट्रेशन के लिए बढ़ गई लास्ट डेट, 2…

0
CSIR UGC NET 2024: सीएसआईआर यूजीसी नेट रजिस्ट्रेशन के लिए बढ़ गई लास्ट डेट, 2…
CSIR UGC NET 2024: सीएसआईआर यूजीसी नेट रजिस्ट्रेशन के लिए बढ़ गई लास्ट डेट, 2 जनवरी तक करें आवेदन

CSIR NET 2024 के लिए जल्द करें आवेदनImage Credit source: Getty Images

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानी एनटीए (NTA) ने काउंसिल ऑफ साइंटिफिक एंड इंडस्ट्रियल रिसर्च राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा यानी सीएसआईआर नेट (CSIR NET) दिसंबर 2024 की परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन की समय सीमा बढ़ा दी है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार अब 2 जनवरी 2025 तक सीएसआईआर नेट की ऑफिशियल वेबसाइट csirnet.nta.ac.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. इससे पहले सीएसआईआर यूजीसी नेट दिसंबर 2024 के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट 30 दिसंबर थी और शुल्क भुगतान करने की लास्ट 31 दिसंबर 2024 थी.

वहीं, उम्मीदवारों को 1 जनवरी और 2 जनवरी 2025 को अपने सीएसआईआर यूजीसी नेट 2024 आवेदन पत्र में बदलाव करने की अनुमति दी गई थी. हालांकि बाद में एनटीए ने इसकी समय सीमा बढ़ाने का फैसला किया. आधिकारिक नोटिफिकेशन में कहा गया है, ‘राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए) को संयुक्त सीएसआईआर-यूजीसी नेट दिसंबर 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि बढ़ाने के लिए उम्मीदवारों से विभिन्न अभ्यावेदन (रिप्रेजेंटेशन) प्राप्त हुए हैं’.

CSIR UGC NET 2024 Important Dates: नोट कर लें ये महत्वपूर्ण तारीखें

एनटीए ने सीएसआईआर यूजीसी नेट दिसंबर 2024 आवेदन के लिए शुल्क भुगतान और उसमें करेक्शन करने की समय सीमा भी बढ़ाई है. अपडेट शेड्यूल के मुताबिक, उम्मीदवार 3 जनवरी तक आवेदन शुल्क का भुगतान कर सकते हैं और 4 और 5 जनवरी 2025 को अपने आवेदन पत्र में सुधार कर सकते हैं. वहीं, सीएसआईआर यूजीसी नेट परीक्षा 16 से 28 फरवरी 2025 तक आयोजित की जाएगी.

ये भी पढ़ें

CSIR UGC NET December 2024 Registration: कैसे करें आवेदन?

  • सबसे पहले तो सीएसआईआर नेट की आधिकारिक वेबसाइट csirnet.nta.ac.in पर जाएं.
  • फिर ‘न्यू रजिस्ट्रेशन’ बटन पर क्लिक करें.
  • उसके बाद सीएसआईआर नेट सूचना पुस्तिका डाउनलोड करें और निर्देशों को ध्यानपूर्वक पढ़ें.
  • अब पेज के नीचे बने बॉक्स को चेक करें, आपको सीएसआईआर नेट रजिस्ट्रेशन फॉर्म स्क्रीन पर दिखाई देगा.
  • फॉर्म को पूरा भरें और अपना रजिस्ट्रेशन कंफर्म करने के लिए उसे सबमिट करें.

CSIR NET 2024 Application Fees: आवेदन शुल्क कितना है?

सीएसआईआर यूजीसी नेट दिसंबर 2024 के लिए सामान्य वर्ग के लिए आवेदन शुल्क 1150 रुपये, सामान्य-ईडब्ल्यूएस, ओबीसी (नॉन क्रीमी लेयर) के लिए 600 रुपये और एससी, एसटी, दिव्यांग या थर्ड जेंडर के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 325 रुपये है.

ये भी पढ़ें: बीटेक के बाद क्रैक किया UPSC, कौन हैं CRPF के नए डीजी IPS वितुल कुमार? जानें यूपी से क्या नाता

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

स्टेज पर दुल्हन खिंचवा रही थी फोटो, तभी दूल्हे ने तमतमाते हुए मारा कमेंट, फिर बोला-…| छत्तीसगढ़ में गैर संचारी रोग के ईलाज में आभा आईडी है मददगार,…- भारत संपर्क| Uttarakhand Board 12th Result 2025 Live Updates: लाखों छात्रों का इंतजार खत्म,…| Elon Musk ने किस से पूछा मेरे बच्चों की मां बनोगी, क्या एक बार फिर बाप बनना… – भारत संपर्क| श्रेयस अय्यर की इस एक बात से ‘खूंखार’ हो गए युजवेंद्र चहल, RCB के लिए बने क… – भारत संपर्क