भोपाल में बनी देश की पहली फायर फाइटिंग बोट, महाकुंभ में बुझाएगी आग; जानें क… – भारत संपर्क

0
भोपाल में बनी देश की पहली फायर फाइटिंग बोट, महाकुंभ में बुझाएगी आग; जानें क… – भारत संपर्क

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में होने वाले महाकुंभ को लेकर तैयारियां जोरों पर चल रहीं हैं. कुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा का खास ख्याल रखा जा रहा है. महाकुंभ में आग की आपात स्थिति से निपटने के लिए मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में देश की पहली फायर फाइटिंग बोट बनकर तैयार है, जिसे अब प्रयागराज भेजा जाएगा. जानकारी के मुताबिक, भोपाल से महाकुंभ में लोगों की सुरक्षा का ख्याल रखने के लिए 6 बोट प्रयागराज लाई जाएंगी.
फायर सेफ्टी के लिहाज से यह बोट महाकुंभ के दौरान घाटों पर तैनात की जाएगी. लाखों श्रद्धालु की भीड़ के बीच आग लगने की आपातकालीन स्थिति में घाटों तक फायर ब्रिगेड ना पहुंचने की स्थिति में यह बोट रेस्क्यू का काम करेगी.
फायर फाइटिंग बोट की हुई फाइनल टेस्टिंग
इस फायर फाइटिंग बोट में 6 से 8 लोगों के बैठने की व्यवस्था है. इस बोट में डीजल से चलने वाली मोटर लगाई गई है जो आग लगने की स्थिति में नोजल से पानी फेकेगी. बॉर्डर पर सायरन सिस्टम भी लगाया गया है. महाकुंभ के लिए भोपाल में इस तरह की 6 फायर फाइटिंग बोट बनाई गईं हैं. भोपाल के खटलापूरा घाट पर बोट की फाइनल टेस्टिंग की गई. अब यह बोट प्रयागराज के लिए रवाना की जाएगी.
भोपाल से लाया जाएगा प्रयागराज
उत्तर प्रदेश फायर सर्विस की तरफ से टेंडर जारी कर भोपाल के पीएस ट्रेडर्स को फायर फाइटिंग बोट बनाने का काम दिया गया था. खासतौर पर महाकुंभ के इस्तेमाल के लिए ही यह बोट तैयार की गई हैं. बोट की जांच और टेस्टिंग के लिए उत्तर प्रदेश से फायर सर्विस की टीम भी भोपाल पहुंची है. फायर सर्विस की टीम ने खास तौर पर महाकुंभ के लिए बनाई गई बोट का निरीक्षण किया है. वहीं अब इन्हें प्रयागराज लाया जाएगा.
श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए सरकार प्रतिबद्ध
योगी सरकार प्रयागराज में आयोजित होने वाले महाकुंभ में आने वाले सभी भक्तों और श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर पूरी तरह से प्रतिबद्ध है. लोगों की सुरक्षा को लेकर महाकुंभ नगर में शासन और प्रशासन की तरफ से पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए तरह-तरह की तैयारियां की जा रही हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Madharaasi Box Office: दुनियाभर में मद्रासी का जलवा, सनी देओल-शाहिद कपूर की… – भारत संपर्क| क्रिस गेल फूट-फूटकर रोने लगे, भारत का ये दिग्गज बना वजह? प्रीति जिंटा की टी… – भारत संपर्क| बिलासपुर में एएसआई का पिस्टल व अन्य सामान चोरी करने वाला…- भारत संपर्क| LIC Vacancy 2025: एलआईसी में निकली वैकेंसी, ग्रेजुएट 24 सितंबर तक करें अप्लाई,…| Viral Video: इस परिवार ने गन्ने का जूस निकालने के लिए बैठाया अलग लेवल का जुगाड़,…