दिल्ली में अगले 5 दिन मुश्किल भरे, मौसम को लेकर IMD का अलर्ट… पहाड़ों में… – भारत संपर्क

0
दिल्ली में अगले 5 दिन मुश्किल भरे, मौसम को लेकर IMD का अलर्ट… पहाड़ों में… – भारत संपर्क

सर्दी में अलाव बना सहारा (फाइल फोटो)
नववर्ष की शुरुआत के साथ ही सर्दी भी बढ़ गई है. राजधानी दिल्ली के साथ उत्तर भारत में कोहरे और शीतलहर का असर देखा जा रहा है. मौसम विभाग ने अगले 5 दिनों तक घने कोहरे की चेतावनी जारी की है. आईएमडी के मुताबिक, पिछले 24 घंटों के दौरान उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, बिहार, ओडिशा, पश्चिम बंगाल के कई हिस्सों में न्यूनतम तापमान में 1-3⁰C की गिरावट आई है. जम्मू, कश्मीर और लद्दाख के कई हिस्सों में न्यूनतम तापमान 0°C से नीचे रहा. वहीं, उत्तर-पश्चिम भारत के कई हिस्सों में तापमान 4-9°C रहा. पहाड़ों पर बर्फबारी और बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है.
दिल्ली-एनसीआर में 1 जनवरी से शीतलहर और कोहरे से लोग बेहाल हुए हैं. दिन में धूप कमजोर होने से सर्दी का असर ज्यादा दिख रहा है. लोग ठंड से बचने के लिए अलाव और गर्म कपड़ों का प्रयोग कर रहे हैं. मौसम विभाग ने गुरुवार की दिल्ली में न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना जताई है. वहीं, मध्यम से घना कोहरा छाया रहेगा. शुक्रवार को न्यूनतम आयर अधिकतम तापमान ने 1 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोत्तरी और हल्का से मध्यम कोहरा छाया रह सकता है.
बारिश की संभावना, यहां बढ़ जाएगी ठंड
पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी और पछुआ हवाओं से मैदानी इलाकों में ठंड बढ़ गई है. वहीं, मौसम विभाग ने 4 से 6 जनवरी के दौरान उत्तर-पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों में भी हल्की से लेकर छिटपुट वर्षा होने की संभावना जताई है. बारिश के बाद दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार, राजस्थान, मध्य प्रदेश, हरियाणा और पंजाब में ठंड और ज्यादा बढ़ने की आशंका है.
इन राज्यों में घने कोहरे का अलर्ट
मौसम विभाग ने कई राज्यों में घने कोहरे की चेतावनी जारी की है. IMD बुलेटिन के मुताबिक, गुरुवार को पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, ओडिशा में घना कोहरा छाया रह सकता है. इसके अलावा 3 जनवरी तक हिमाचल प्रदेश, राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में भी कोहरे को लेकर ऐसी ही स्थिति बनी रहेगी. 6 जनवरी तक असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा के कुछ इलाकों में देर रात और सुबह के समय घने कोहरे की स्थिति बनी रहने की संभावना है.
पहाड़ों पर भारी बर्फबारी और बारिश
मौसम विभाग के मुताबिक, जम्मू और उससे सटे उत्तरी पाकिस्तान के निचले क्षोभमंडल स्तरों पर एक चक्रवाती परिसंचरण के रूप में एक पश्चिमी विक्षोभ बना हुआ है. एक और ताजा पश्चिमी विक्षोभ चक्रवाती परिसंचरण के रूप में निचले और मध्य क्षोभमंडल स्तरों पर पश्चिमी ईरान और पड़ोस में स्थित है. इससे पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में 3 जनवरी तक हल्की से लेकर छिटपुट बारिश और बर्फबारी होने की संभावना है. 4 से 6 जनवरी तक क्षेत्र में छिटपुट से लेकर व्यापक बारिश और बर्फबारी होने की संभावना है. 5 जनवरी को जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में छिटपुट स्थानों पर भारी बारिश और बर्फबारी हो सकती है.
मछुआरों के लिए चेतावनी
भारतीय मौसम विभाग ने 3 जनवरी तक अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा के कुछ इलाकों में भू-पारे की स्थिति बनी रहने की संभावना जताई है. इसके अलावा मछुआरों को 4 जनवरी तक मन्नार की खाड़ी और उसके आस-पास के कोमोरिन क्षेत्र में न जाने की सलाह दी है. 2 जनवरी को बंगाल की खाड़ी के दक्षिण-पश्चिम में, 3 और 4 जनवरी को दक्षिण-पूर्व अरब सागर के दक्षिणी भागों में भी मछुआरों क दूर रहने की सलाह दी गई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Career in Teaching: बीएड की जगह डीएलएड की क्यों बढ़ रही है डिमांड? जानें क्या है…| मालवा अंचल के किसानों को PM मोदी देंगे बड़ी सौगात, 17 सितंबर को धार में आगम… – भारत संपर्क| Asia Cup: टीम इंडिया की प्रैक्टिस में हो गया साफ, संजू सैमसन को नहीं मिलेगी… – भारत संपर्क| Nepal Protest: काठमांडू में हिंसक आंदोलन का खेल पर भी असर, नेपाल-बांग्लादेश का मैच… – भारत संपर्क| मुख्यमंत्री 10 सितंबर को मध्य क्षेत्र आदिवासी विकास…- भारत संपर्क