लायंस क्लब बिलासपुर ने की नव वर्ष की शुरुआत सेवा के साथ — भारत संपर्क

अंग्रेजी नव वर्ष 2025 का आगाज सब ने अपने-अपने अंदाज में किया। किसी ने सुबह मंदिर पहुंचकर पूजा अर्चना की तो कोई परिवार के साथ पिकनिक मनाने गया तो किसी ने यह दिन परोपकार के नाम लिखा ।दुनिया की सबसे बड़ी समाजसेवी संगठन लॉयंस क्लब बिलासपुर ने इस दिन भी जरूरतमंदों की सेवा की।
लायंस क्लब इंटरनेशनल सी 32 _ 33 विश्व की सबसे बड़ी मानव सेवा संस्था है लायंस क्लब बिलासपुर द्वारा नव वर्ष की शुरुआत ठंड में जरूरतमंद लोगों को कंबल स्वेटर गर्म कपड़े बच्चों एवं महिलाओं को कपड़े बिस्किट नमकीन आदि प्रदान कर सेवा किया।


लायन अजीत सिंह टुटेजा जो हर वर्ष लोगो की मदद के लिए आगे आते थे उनकी याद में नव वर्ष में जरूरतमंद लोगो सेवा की गई , जिससे कि वे इन दिनों पड़ रही कड़ाके की ठंड से बच सके।
इस सेवा में कार्यक्रम संचालक सर्विस चेयरपर्सन मनजीत सिंह अरोरा पूर्व डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन प्रितपाल सिंह बाली रीजन चेयरपर्सन अरविंद दीक्षित अध्यक्ष शैलेश बाजपेई सचिव मुकेश महल वाला कोषाध्यक्ष नरेश लेखमनिया एवं इस कार्यक्रम में विशेष सहयोग नरेश लिखमनिया गुरमीत सिंह गंभीर असित पाल जुनेजा सी ए जी एम गुप्ता इत्तेफाक सागरी विमल केडिया दौलत खत्री अनिल सलूजा शिव अग्रवाल भूपेंद्र गाँधी लक्ष्य गुप्ता संजीव सोंथालिया जसपाल आनंद रमेश अग्रवाल आदि सदस्यों का रहा।

Post Views: 6