बायपास मार्ग पर घंटों मशक्कत के तनाब हुआ समाप्त, 50 हजार…- भारत संपर्क

0

बायपास मार्ग पर घंटों मशक्कत के तनाब हुआ समाप्त, 50 हजार तात्कालिक सहायता राशि व अन्य मागों पर कार्रवाई का दिया गया आश्वासन

 

कोरबा। सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत राताखार से प्रगति नगर दर्री की ओर जाने वाले बायपास मार्ग पर हादसे के बाद उपजे तनाव को आखिरकार घंटों मशक्कत के बाद खत्म कर लिया गया है। पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों की नाराज बस्तीवसियों तथा पीडि़त परिवार से चर्चा के बाद यह संभव सका। प्रशासन की ओर से निर्धारित 25000 तथा ट्रांसपोर्टर की ओर से 25000 रुपए की तात्कालिक आर्थिक सहायता राशि पीडि़त परिवार को प्रदान की गई। इसके अलावा बस्तीवासियों के द्वारा रखी गई मांगों पर भी कार्रवाई करने का आश्वासन दिया गया।
बायपास मार्ग पर बुधवार शाम करीब 6:30 बजे स्कूटी एक्टिवा पर सवार होकर जा रहे यश दुबे 16 वर्ष को ट्रक ने चपेट में ले लिया। हादसे से गुस्साए बस्ती वासियों ने ट्रक चालक के साथ मारपीट की,जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इसके बाद लोगों ने हंगामा करते हुए उक्त ट्रक और एक अन्य ट्रेलर में आग लगा दी तथा कुछ वाहनों में तोडफ़ोड़ भी किया। हादसा, मौत, चक्का जाम और तनाव की सूचना मिलते ही मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस बल पहुंचा। थाना प्रभारियों के द्वारा हालात को नियंत्रित करने का प्रयास किया गया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यूबीएस चौहान एवं सीएसपी कोरबा व दर्री भी यहां पहुंचे। कार्यपालिक दण्डाधिकारी तहसीलदार भी मौके पर पहुंचे और काफी कोशिश के बाद अंतत: लोगों को समझाइश देकर मना लिया गया और करीब 3 घण्टे बाद चक्का जाम खत्म कराते हुए तनावपूर्ण माहौल को भी नियंत्रित किया गया। बस्ती वासियों ने बताया कि इस पूरे मार्ग में अंधेरा रहता है और स्ट्रीट लाइट जलाने की आवश्यकता है। रास्ते में ब्रेकर बनाने की जरूरत है, साथ ही सडक़ों के किनारे अवैधानिक रूप से संचालित हो रहे होटल, ढाबा, ठेला, खोमचा को हटाया जाना जरूरी है। यहां पर दुकानों,चखना दुकान में रुकने वाले भारी वाहनों के चालकों द्वारा सडक़ किनारे वाहन खड़े कर दिए जाने से सडक़ और भी संकरी हो जाती है जिससे अंधेरी सडक़ पर हादसे का खतरा बढ़ जाता है। भारी वाहनों के आवागमन के चलते यहां सडक़ चौड़ीकरण की नितांत आवश्यकता है। इसी अव्यवस्था के कारण यश दुबे को अपनी जान गंवानी पड़ी। सभी मांगों पर कार्रवाई करने का आश्वासन कार्यपालिक दंडाधिकारी तहसीलदार के द्वारा दिया गया। निगम आयुक्त आशुतोष पांडेय से मोबाइल पर चर्चा कर जल्द ही स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था बनाने तथा सडक़ों के किनारे लगने वाले दुकानों को हटवाने हेतु कार्रवाई का भरोसा दिलाया गया। इसके बाद लोगों का गुस्सा शांत हुआ और शव को पोस्टमार्टम के लिए घटना स्थल से उठाकर जिला अस्पताल की मर्च्युरी भिजवाया गया। गुरुवार सुबह पोस्टमार्टम बाद शव परिजन के सुपुर्द किया गया।
बॉक्स
हादसे के बाद निगम ने हटाया अतिक्रमण
दुर्घटना के बाद हुए बवाल के अगले दिन नगर निगम ने अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की। पुलिस प्रशासन की मौजूदगी में राताखार बायपास मार्ग में अतिक्रमण कर बनाए गए ठेला, गुमटी को हटाने की कार्यवाही की गई। चक्काजाम के दौरान लोगों ने अतिक्रमण हटाने की मांग की थी, जिस पर निगम ने पहल कर दी है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सेप्टिक टैंक से पानी निकालते समय युवक को लगा करंट, हुई मौत – भारत संपर्क न्यूज़ …| Success Story: झारखंड के शिवम ने IITs में नहीं लिया दाखिला, अब गूगल देगा 2 करोड़…| Viral Video: नई कार की डिलीवरी के समय शोरूम में ही नाचने लगे बुजुर्ग दंपति, कैमरे में…| ब्राजील के पूर्व राष्ट्रपति जेयर बोल्सोनारो को 27 साल जेल की सजा, क्या है पूरा मामला? – भारत संपर्क| Rajesh Hamal: नेपाल सिनेमा का ‘महानायक’ कहलाता है ये एक्टर, करोड़ों में है… – भारत संपर्क