MP वालों को लगेगा बिजली का झटका! दरों को बढ़ाने की तैयारी में कंपनियां – भारत संपर्क

0
MP वालों को लगेगा बिजली का झटका! दरों को बढ़ाने की तैयारी में कंपनियां – भारत संपर्क

नए साल की शुरुआत में ही मध्य प्रदेश के करोड़ों बिजली उपभोक्ताओं को झटका लगने वाला है. प्रदेश में सभी बिजली कंपनियों ने बिजली की दरों की बढ़ाने की तैयारियां कर रही हैं. कंपनियां बिजली की दरों को बढ़ाकर 7.52 फीसदी करना चाह रही है. इस संबंध में कंपनियों ने नियामक आयोग के समक्ष टैरिफ याचिका दायर की है. जिसका अंतिम फैसला अप्रैल से पहले आने की संभावना है.
मध्य प्रदेश के लोगों को जल्दी महंगी बिजली का करंट लग सकता है. बिजली कंपनियां जल्द ही प्रदेश के लोगों को महंगाई का एक और तोहफा देने जा रहा है. प्रदेश में बिजली कंपनियां दरों को बढ़ाने की तैयारी कर रही है. इस संबंध में उन्होंने एक टैरिफ याचिका दायर की है, जिसमें बिजली की दरों 7.5% फीसदी बढ़ाने की मांग की है. बिजली कंपनियों ने नियामक आयोग के सामने अपनी याचिका पेश की है, जिसकी सुनवाई का अंतिम फैसला अप्रैल से पहले आने की संभावना है.
अप्रैल से लागू हो सकती है नई दारें
वहीं, ऐसा अनुमान जताया जा रहा है कि अप्रैल से ही नई दरें प्रदेश में लागू हो जाएगी. हालांकि, लोग विरोध करते है, बिजली के दामों थोड़ी बहुत राहत मिल सकती है. बिजली कंपनियों औसतन प्रति यूनिट बड़ा झटका बिजली उपभोक्ताओं को देने की तैयारी में है. बिजली के दाम बढ़ने से गरीब लोगों की मुश्किल और भी ज्यादा बढ़ जाएगी. वहीं, इस फैसले के खिलाफ लोगों ने अपना विरोध करना भी शुरू कर दिया है.
क्या होगी बढ़ी हुई दरें?
50 तक यूनिट की वर्तमान दर 4.27 रुपये है, जो बढ़कर 4.59 रुपये हो सकती है. 50 यूनिट तक बिजली के उपभोग में 32 पैसे प्रति यूनिट की बढ़ोतरी हो सकती है. 51- 150 यूनिट तक की वर्तमान दर 5.23 रुपये है, जो बढ़कर 5.62 रुपये हो सकती है. 51 से 150 यूनिट तक बिजली के उपभोग में 39 पैसे प्रति यूनिट तक की बढ़ोतरी हो सकती है. 150-300 यूनिट तक की वर्तमान दर 6.61 रुपये है, जो बढ़कर 7.11 रुपये हो सकती है.
150 से 300 यूनिट तक बिजली के उपभोग में 50 पैसे प्रति यूनिट तक की बढ़ोतरी हो सकती है और 300 यूनिट से ज़्यादा की वर्तमान दर 6.80 रुपये है, जो बढ़कर 7.11 रुपये हो सकती है. 300 ज्यादा यूनिट तक बिजली के उपभोग में 31 पैसे प्रति यूनिट की बढ़ोतरी हो सकती है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

रायगढ़ में लोन ऑफिसर से 78 हजार की लूट, 5 आरोपियों को 5 साल की सजा – भारत संपर्क न्यूज़ …| UP: पत्नी ने पति पर चलाई गोली, भाई संग ससुराल पहुंची, की अंधाधुंध फायरिंग; … – भारत संपर्क| बिहार को आज मिलीं 2 अमृत भारत और वंदे भारत ट्रेनें, जान लें रूट से लेकर…| *बाबा भगवान राम ट्रस्ट द्वारा आयोजित छह दिवसीय प्राकृतिक चिकित्सा शिविर…- भारत संपर्क| सिर्फ 3833 वोट पाकर नेपाल की प्रधानमंत्री बन गईं सुशीला कार्की, 3 दिन बाद खुलासा – भारत संपर्क