बाप रे! ऐसा गुस्सा… स्टार्ट नहीं हुई स्कूटी तो जला डाला, बुलानी पड़ी फायर … – भारत संपर्क

0
बाप रे! ऐसा गुस्सा… स्टार्ट नहीं हुई स्कूटी तो जला डाला, बुलानी पड़ी फायर … – भारत संपर्क

आग की लपटों में घिरी स्कूटी.
उत्तर प्रदेश के कानपुर से हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां एक युवक ने गुस्से में आकर अपनी स्कूटी में आग लगा दी. युवक को गुस्सा इसलिए आ गया कि काफी कोशिश के बावजूद उसकी स्कूटी स्टार्ट नहीं हो रही थी. आग लगाकर युवक फरार हो गया. आग लगने की घटना से इलाके में कोहराम मच गया. आग बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड की गाड़ी बुलाई गई. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
कानपुर पुलिस के अनुसार, घटना शुक्रवार की है. गोविंदनगर इलाके में एक युवक अपनी स्कूटी स्टार्ट करने का प्रयास कर रहा था. काफी मशक्कत के बाद भी जब स्कूटी स्टार्ट नहीं हुई तो युवक गुस्से में दुकान पर गया. वहां से वह पॉलीथिन लेकर आया और पेट्रोल डालकर स्कूटी में आग लगा दी. आग लगने के बाद युवक वहां से भाग गया.
आखिर कौन था आग लगाने वाल युवक?
घटना के मुताबिक, कानपुर के गोविंदनगर में पूर्व विधायक अजय कपूर के ऑफिस के पीछे एक मैदान है. इस मैदान में शुक्रवार को एक स्कूटी आग से धू धू करके जल रही थी. जानकारी मिलने पर फायर ब्रिगेड ने जाकर स्कूटी की आग बुझाई. इसी दौरान पुलिस को सूचना मिली तो उसने मौके पर जाकर पड़ताल शुरू की. पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू की और यह पता लगाने की कोशिश भी की वो युवक कौन था? लेकिन काफी जांच-पड़ताल के बाद भी युवक का कोई सुराग नहीं लग रहा है.
नंबर प्लेट तक जली, पुलिस कर रही जांच
आग लगने के बाद स्कूटी पूरी तरह जल चुकी है और सिर्फ ढांचा ही बचा है. ऐसे में आग लगने के बाद गाड़ी का नंबर भी पता नहीं चल रहा है. पुलिस अब कोशिश कर रही है कि किसी तरह से स्कूटी का चेसिस नंबर पता करके उसके आधार पर मालिक का सुराग लगाने का प्रयास किया जाए. इसके अलावा पुलिस युवक का पता लगाने के लिए सीसीटीवी का सहारा भी ले रही है. आस पास के एरिया में लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से यह पता लगाया जा रहा है कि आखिर वो युवक कौन था. इसके साथ ही पुलिस इस आशंका से भी पड़ताल कर रही है कि कहीं ऐसा तो नहीं कि युवक किसी वारदात को अंजाम देकर आया हो और उसके बाद उसने स्कूटी को ठिकाने लगाने के उद्देश्य से स्कूटी में आग लगा दी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

रिलीज से पहले अक्षय कुमार की ‘केसरी चैप्टर 2’ ने छाप लिए इतने करोड़, एडवांस… – भारत संपर्क| *big breaking jashpur:- साप्ताहिक बाजार में कट्टे की नोक पर व्यवसायी से 45…- भारत संपर्क| छत्तीसगढ़ की पीडीएस व्यवस्था पूरे देश में सर्वश्रेष्ठ: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय – भारत संपर्क न्यूज़ …| IPL 2025: शतक बना अपशकुन…ईशान किशन लगातार छठी बार फेल, मुंबई ने किया बुरा… – भारत संपर्क| फर्जी डॉक्टर के विरुद्ध में 24 को कांग्रेस की न्याय यात्रा- भारत संपर्क