स्कूल वाले जाने वाली छात्राओं के सामने अपने कपड़े खोलकर…- भारत संपर्क

यूनुस मेमन
मोपका क्षेत्र की स्कूली छात्राएं एक ऐसे सरफिरे से परेशान थी जो उन्हें देखकर अपने कपड़े उतार कर उन्हें अपना गुप्तांग दिखाकर भाग जाता था। काफी दिनों से इस तरह की शिकायत सामने आ रही है। स्कूली छात्राओं का कहना है कि वे मोपका स्थिति सरकारी स्कूल में पढ़ती है और जब वे स्कूल जाती है तो एक नाबालिग लड़का मोटरसाइकिल से आकर उनका रास्ता रोक कर अपने कपड़े उतार कर नग्न होकर अश्लील प्रदर्शन करता है। जब एक छात्रा ने इसका विरोध किया तो बदमाश ने उसके सीने पर लात मार दी
काफी दिनों से यह मामला सुर्खियों में है।

इसकी शिकायत भी मोपका पुलिस चौकी में भी की गई थी लेकिन चौकी प्रभारी ने इसे राजनीति से प्रेरित बता दिया। जिसके बाद बड़ी संख्या में छात्राएं एसपी ऑफिस पहुंची। एसपी की फटकार के बाद आखिरकार पुलिस ने नाबालिग आरोपी को पकड़ लिया है।
पीड़ित छात्राओं का कहना है कि जब वे स्कूल जाती है तो एक नाबालिग लड़का उनका रोक कर छेड़छाड़ करता है और उनके साथ गंदी एवं अश्लील हरकत करता है। यह सब करते वक़्त बदमाश अपने मुंह पर हमेशा कपड़ा बांधकर रहता है इसलिए छात्राएं उसे नहीं पहचान रही थी, लेकिन इनमें से एक छात्रा ने उसका चेहरा देख लिया था तो वही दूसरे ने उसकी गाड़ी का नंबर नोट कर लिया था, जिसके आधार पर ही आरोपी पकड़ा गया।
पता चला की बाइक सवार नाबालिग आरोपी केवल कुटी पारा की बच्चियों को ही टारगेट करता था ।अब तक 10 से 12 बच्चियों और उसके परिजन इसकी शिकायत कर चुके हैं। परिजनों का कहना है कि बार-बार शिकायत के बावजूद चौकी प्रभारी कोई कार्रवाई नहीं कर रहे हैं और मामले को ही झूठ बता रहे हैं ।जिससे परेशान होकर इन लोगों ने एसपी दफ्तर का घेराव कर दिया। जब एडिशनल एसपी ने चौकी प्रभारी को फटकार लगाई तो फिर वे सक्रिय हुए और गाड़ी नंबर के आधार पर नाबालिग लड़के को पकड़ा। पुलिस का कहना है कि आरोपी के खिलाफ पोक्सो एक्ट की धाराओं के तहत अपराध दर्ज किया गया है लेकिन पकड़ा गया आरोपी 17 वर्षीय नाबालिग निकला।
Post Views: 2