मुसलमानों को कुंभ में लेकर जाऊंगा! सपा विधायक ने BJP पर जमकर साधा निशाना – भारत संपर्क

0
मुसलमानों को कुंभ में लेकर जाऊंगा! सपा विधायक ने BJP पर जमकर साधा निशाना – भारत संपर्क

जमानिया विधायक ओम प्रकाश सिंह. (फाइल फोटो)
महाकुंभ को लेकर देश ही नहीं पूरे विश्व की निगाह इस आयोजन पर बनी हुई है, जिसको लेकर उत्तर प्रदेश सरकार मुकम्मल व्यवस्था का दावा कर रही है तो वहीं कुछ लोग महाकुंभ में मुसलमानोंं के एंट्री को लेकर बैन लगाने की बात कर रहे हैं. इसी मामले पर समाजवादी पार्टी के जमानिया विधायक और राष्ट्रीय सचिव ओम प्रकाश सिंह ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि मुसलमान चाहे तो मैं लेकर उन्हें कुंभ चलूंगा. सपा विधायक ने कहा कि मां सबकी होती है.
इतना ही नहीं सपा विधायक ने यह भी कहा कि कुंभ में नहाकर आदमी मरेगा, क्योंकि वहां कुंभ का पानी के साथ-साथ व्यवस्था भी खराब है. सिर्फ पैसा लूटा जा रहा है. उन्होंने कहा कि यह जालिमों की हुकूमत है.
‘ना कोई अपना, ना कोई सपना’
गाजीपुर में शनिवार को जिला योजना समिति की बैठक में शामिल होने के लिए जमानिया से विधायक और पूर्व मंत्री ओम प्रकाश सिंह आए हुए थे. बैठक में शामिल होने के बाद उन्होंने इस पर सवाल उठाते हुए कहा कि देश में जिसकी हुकूमत है इसका ना कोई अपना है और ना सपना है, क्योंकि जिला योजना का परिव्यय तय नहीं है तो समीक्षा किस बात की हो रही है. उन्होंने कहा कि यह पहली बार है कि लोकतांत्रिक सरकार जुल्म करने का काम कर रही है.
कुंभ पर किया तंज
इस दौरान उन्होंने कुंभ पर तंज कसते हुए कहा कि इतनी ठंड पड़ रही है, यहां नहा कर आदमी मरेगा क्योंकि पानी भी खराब है और व्यवस्था भी. विधायक ने कहा कि कुंभ में काम दिखलाकर पैसा लूटा जा रहा है. कुल मिलाकर यह हुकूमत जालिम है. कुंभ में मुसलमान की एंट्री को लेकर बैन लगाने के सवाल पर सपा विधायक ने कहा कि ऐसी कोई बात नहीं है, मुसलमान अगर चाहेगा तो मैं उसे लेकर जाऊंगा. क्योंकि गंगा तो मां है और मां सबकी होती है.
घर उजाड़ने वाले लोग
विधायक ने कहा कि इन लोगों (बीजेपी) को उत्तर प्रदेश की जनता जान गई है, क्योंकि इनकी हुकुमत फासिस्ट सरकार की तरह है. इस दौरान संभल पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि यह सरकार सिर्फ खोदा खादी वाली सरकार है. यह लोग घर बसाने वाले नहीं बल्कि घर उजाड़ने वाले लोग हैं. उन्होंने कहा कि सूरदास ऑपरेशन कर रहे हैं आंख का फुटना तो तय है, बच जाए तो अल्लाह की मेहरबानी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

रिलीज से पहले अक्षय कुमार की ‘केसरी चैप्टर 2’ ने छाप लिए इतने करोड़, एडवांस… – भारत संपर्क| *big breaking jashpur:- साप्ताहिक बाजार में कट्टे की नोक पर व्यवसायी से 45…- भारत संपर्क| छत्तीसगढ़ की पीडीएस व्यवस्था पूरे देश में सर्वश्रेष्ठ: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय – भारत संपर्क न्यूज़ …| IPL 2025: शतक बना अपशकुन…ईशान किशन लगातार छठी बार फेल, मुंबई ने किया बुरा… – भारत संपर्क| फर्जी डॉक्टर के विरुद्ध में 24 को कांग्रेस की न्याय यात्रा- भारत संपर्क