युवती को क्लीनिक में बुलाकर उसके साथ बलात्कार करने और उसका…- भारत संपर्क

0
युवती को क्लीनिक में बुलाकर उसके साथ बलात्कार करने और उसका…- भारत संपर्क

यूनुस मेमन

कोनी थाना क्षेत्र में रहने वाली युवती को संदीप लास्कर ने 18 नवंबर को अपने क्लीनिक बुलाया था, जहां मौका पाकर उसने उस युवती के साथ जबरन बलात्कार किया और फिर इसका फोटो वीडियो भी बना लिया, जिसे वायरल करने की धमकी देकर साथ ही शादी करने का झांसा देकर वह लगातार युवती का शारीरिक शोषण कर रहा था। कई दिनों तक घुट घुट कर शोषण की शिकार होने के बाद युवती ने इसकी शिकायत कोनी थाने में कर दी । पुलिस जैसे ही आरोपी को पकड़ने पहुंची तो मामले की जानकारी होने के बाद वह फरार हो गया। पुलिस उसे ढूंढती रही और वह अपने रिश्तेदारों के घर कभी पौंसरा, कभी जलसों, सेमरताल और आसपास के गांव में छुपता रहा। इधर पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी संदीप लाश्कर सीपत और मस्तूरी क्षेत्र में मौजूद है। मूखबीर की सूचना पर पुलिस ने संदीप लाश्कर को ग्राम करारी से ढूंढ निकाला, जहां उसे प्राथमिक शाला के आसपास घूमते देखकर घेराबंदी कर पकड़ा गया। ग्राम पौंसरा कोनी निवासी 25 वर्षीय संदीप लास्कर को परिचित युवती के साथ बलात्कार करने के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है । एसपी के निर्देश पर महिलाओं और बच्चों के साथ होने वाले किसी भी अपराध पर पुलिस ने त्वरित और उचित कार्रवाई का भरोसा दिलाया है।


Post Views: 2


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

श्री पीतांबरा पीठ में आयोजित चैत्र नवरात्र रजत जयंती उत्सव…- भारत संपर्क| गेवरा खदान में डोजर मे लगी आग, ऑपरेटर ने कूदकर बचाई जान- भारत संपर्क| काव्या मारन के 39.25 करोड़ डूब गए! IPL 2025 में कर दिया घाटे का सौदा? – भारत संपर्क| लाल आतंक के अंत में सुरक्षा बलों की भूमिका सराहनीय – केंद्रीय गृह मंत्री – भारत संपर्क न्यूज़ …| UP: रामनवमी की शोभायात्रा में जमकर बवाल, पुलिस और भक्तों में हुई झड़प; हैरा… – भारत संपर्क