रथ यात्रा में हनुमान बने थे संभल के सीओ, अब विभाग ने अफसर पर चलाया ‘गदा’, D… – भारत संपर्क

0
रथ यात्रा में हनुमान बने थे संभल के सीओ, अब विभाग ने अफसर पर चलाया ‘गदा’, D… – भारत संपर्क

गदा उठाने के मामले में संभल के सीओ के खिलाफ जांच के आदेश

नए साल के पहले दिन खग्गू सराय इलाके में 46 साल पुराने कार्तिकेय महादेव मंदिर में रथयात्रा आई थी. इस दौरान सीओ संभल अनुज चौधरी हाथों में गदा लिए हुए नजर आ आए थे. अब इस मामले में डीआईजी मुरादाबाद ने सीओ के खिलाफ जांच के आदेश दिये है. इस संबंध में पूर्व IPS और आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर ने DGP से शिकायत की थी.
संभल में 46 साल बाद खुले खग्गू सराय इलाके के कार्तिकेय महादेव मंदिर में कर्नाटक के किष्किंधा से रथयात्रा आई थी. यात्रा शहर में घूमते हुए मंदिर तक पहुंची थी. इस दौरान संभल सीओ अनुज चौधरी हाथों में गदा लेकर रथ यात्रा में नजर आए थे. इसके कई वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गए थे. जिस पर लोगों की तरह-तरह की प्रतिक्रिया सामने आ रही थी. कुछ लोग इस मामले में सीओ की जमकर तारीफ कर रहे थे. वहीं, कुछ लोग उनके धार्मिक आयोजन में वर्दी पहनकर शामिल होने का विरोध कर रहे थे.
CO संभल के खिलाफ होगी जांच
विरोध करने वाले वालों में पूर्वी आईपीएस अमिताभ ठाकुर भी शामिल थे. उनका कहना है कि किसी भी धार्मिक आयोजन में कोई भी वर्दीधारी इस तरह से शामिल नहीं हो सकता है, लेकिन सीओ अनुज कुमार शामिल हुए थे. उन्होंने इस संबंध में DGP से शिकायत की थी. शिकायत के बाद मुरादाबाद DIG ने इस संबंध में जांच के आदेश दिये है. पूर्व IPS ने धार्मिक यात्रा में हनुमानजी की गदा उठाने और वर्दी में धार्मिक कार्यक्रमों में होने पर CO अनुज चौधरी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी.
ये भी पढ़ें

पूर्व IPS ने की थी DGP से शिकायत
पूर्व IPS अमिताभ ठाकुर ने अपनी शिकायत में कहा था कि ड्यूटी के दौरान सीओ वर्दी में धार्मिक कार्यक्रम में भाग लेते दिख रहे है, जो कि उत्तर प्रदेश सरकारी सेवक आचरण नियमावली 1956 के नियम 3 और 4 का उल्लंघन है. इस संबंध में डीजीपी ने 6 अक्टूबर 2014 को सर्कुलर जारी करके जानकारी दी थी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना के तहत कोतबा में मोबाइल मेडिकल यूनिट का…- भारत संपर्क| राम कपूर ने ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ के मिहिर के करियर पर किया कमेंट, अब… – भारत संपर्क| मुख्यमंत्री ने मकर संक्रांति के पावन अवसर पर वर्ष 2025 के शासकीय कैलेंडर का किया विमोचन – भारत संपर्क न्यूज़ …| Happy Pongal 2025 Wishes : पोंगल के शुभ अवसर पर अपनों को भेजें ये शुभकामनाएं…| साध्वी हर्षा रिछारिया पर क्यों भड़के शंकराचार्य, बोले- महाकुंभ में चेहरे की… – भारत संपर्क