सिडनी टेस्ट से हुई 47 करोड़ की कमाई, लेकिन स्टेडियम को एक फूटी कौड़ी नहीं मिल… – भारत संपर्क

0
सिडनी टेस्ट से हुई 47 करोड़ की कमाई, लेकिन स्टेडियम को एक फूटी कौड़ी नहीं मिल… – भारत संपर्क

सिडनी टेस्ट से हुई करोड़ों की कमाई (फोटो-पीटीआई)
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का पांचवा और आखिरी मुकाबला सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (SCG) पर खेला गया था. इस मुकाबले को ‘पिंक टेस्ट’ के नाम से भी जाना गया. क्योंकि यह मैच ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज खिलाड़ी ग्लेन मैक्ग्रा की दिवंगत पत्नी की याद में खेला गया था. उनकी याद में ऑस्ट्रेलिया हर साल पहला टेस्ट ‘पिंक टेस्ट’ के रूप में खेलती है. अब इस मैच से होने वाली कमाई का खुलासा भी हो गया है. सिडनी टेस्ट से 9 मिलियन डॉलर से ज्यादा का फंड जुटाया गया है.
सिडनी टेस्ट से जुटाए गए 9 मिलियन डॉलर से ज्यादा
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी टेस्ट 3 जनवरी से खेला गया था. मैच का नतीजा तीसरे दिन ही आ गया था. इस टेस्ट को देखने के लिए बड़ी संख्या में दर्शक आए थे. इससे सिडनी क्रिकेट ग्राउंड की दमदार कमाई हुई. बताया जा रहा है कि पिंक टेस्ट से 9 मिलियन डॉलर से ज्यादा (भारतीय मुद्रा में 47,89,09,710 रुपये) की कमाई हुई है. हालांकि ये फंड स्टेडियम के हिस्से नहीं आया.
मैक्ग्रा फाउंडेशन को मिला सारा पैसा
ग्लेन मैक्ग्रा ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज खिलाड़ी रहे हैं. उन्होंने अपनी पत्नी जेन मैक्ग्रा के साथ मिलकर साल 2005 में मैक्ग्रा फाउंडेशन की स्थापना की थी. 2008 में जेन की ब्रेस्ट कैंसर से मृत्यु हो गई थी. इसके बाद से साल 2009 से हर साल पहला टेस्ट ऑस्ट्रेलियाई टीम उनकी याद में खेलती है. वहीं इससे होने वाली कमाई का सारा पैसा मैक्ग्रा फाउंडेशन को जाता है. यह फाउंडेशन ऑस्ट्रेलिया में ब्रेस्ट कैंसर के रोगियों की मदद करता है.
ऑस्ट्रेलिया ने जीता था सिडनी टेस्ट
सिडनी में खेले गए पिंक टेस्ट में टीम इंडिया पर ऑस्ट्रेलियाई टीम भारी पड़ी थी. इस मैच को ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे दिन के दूसरे सेशन में ही अपने नाम कर लिया था. टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 185 रन बनाए थे. जवाब में ऑस्ट्रेलिया भी सस्ते में निपट गई थी. कंगारू टीम ने पहली पारी में 181 रन बनाए थे. इसके बाद भारत की दूसरी पारी 157 रनों पर खत्म हुई. पहली पारी में चार रनों की बढ़त के चलते भारत ने ऑस्ट्रेलोया को जीत के लिए 162 रनों का लक्ष्य दिया. इस टारगेट को आसानी से चेज करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 6 विकेट से मैच जीत लिया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

शहडोल में कल 7वां रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव, अब तक मिले 20 हजार करोड़ के प्… – भारत संपर्क| सनकी फायर मैन ने सड़क किनारे खड़े ठेलों और गुमटियों में लगाई…- भारत संपर्क| *मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना के तहत कोतबा में मोबाइल मेडिकल यूनिट का…- भारत संपर्क| राम कपूर ने ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ के मिहिर के करियर पर किया कमेंट, अब… – भारत संपर्क| मुख्यमंत्री ने मकर संक्रांति के पावन अवसर पर वर्ष 2025 के शासकीय कैलेंडर का किया विमोचन – भारत संपर्क न्यूज़ …