Los Angeles में ‘आग के तांडव’ के बीच वायरल हुआ ऐसा Video, देखकर पब्लिक बोली- ये क्या…
‘फास्ट एंड फ्यूरियस’ एक्टर टायरेस गिब्सन ये वीडियो शेयर किया हैImage Credit source: Instagram/@tyrese
अमेरिका में कैलिफोर्निया के जंगलों से फैली आग ने लॉस एंजेलिस शहर में तबाही मचा दी है. लाखों लोग घर छोड़ने पर मजबूर हो गए हैं. इनमें फिल्मी हस्तियां भी शामिल हैं. भयानक आग से 12,000 से अधिक घर जलकर खाक हो चुके हैं. ‘आग के तांडव’ के बीच साउथ सेंट्रल लॉस एंजेलिस से सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हुआ है, जिसे देखकर पब्लिक सोच में पड़ गई है. कुछ लोग तो यह तक कहने लगे हैं कि लगता है शहर पर किसी ‘अदृश्य शक्ति’ ने हमला कर दिया है. इस वीडियो को ‘फास्ट एंड फ्यूरियस’ एक्टर टायरेस गिब्सन ने शेयर किया है.
हॉलीवुड एक्टर टायरेस ने अपने @tyrese इंस्टाग्राम अकाउंट पर जो वीडियो शेयर किया है, उस पर लिखे टेक्स्ट के अनुसार- साउथ सेंट्रल लॉस एंजेलिस के ऊपर बादलों में रहस्यमय विस्फोट. क्या यह एक एक्सपेरिमेंट था या महज एक घटना. इसके साथ ही एक्टर ने कैप्शन में लिखा, ‘हमें इसका जवाब चाहिए.’
वायरल हो रहे वीडियो में आप देखेंगे कि दूर आसमान में काले घने बादल छाए हुए हैं. अगले ही पल बादल में दनादन विस्फोट होना शुरू हो जाता है. यह दृश्य वाकई में हैरतअंगेज है. ऐसा लग रहा है मानो, किसी ने एक बार में ही ढेर सारे पटाखों में आग लगा दी हो. कुछ ही सेकंड की इस क्लिप को देखने के बाद नेटिजन्स तरह-तरह की बातें कर रहे हैं.
यहां देखें वीडियो,
एक यूजर ने कमेंट किया, ये तुम्हारी सरकार का कोई प्रयोग होगा. दूसरे यूजर ने लिखा, ऐसा लगता है कोई अदृश्य शक्ति अमेरिका को नष्ट करने के मिशन पर है. हालांकि, कुछ लोग इसे लॉस एंजेलिस में हुए एक आर्ट शो का हिस्सा बता रहे हैं, जो पिछले साल हुआ था.
जब हमने इस वीडियो की जांच की, तो हमने यूट्यूब पर पाया कि सितंबर महीने में लॉस एंजिल्स मेमोरियल कोलिजीयम में एक आतिशबाजी का शो हुआ था, जब आसमान में इसी तरह का आर्टवर्क दिखाया गया था, जैसा कि हॉलीवुड एक्टर टायरेस द्वारा शेयर किए गए क्लिप में देखने को मिल रहा है. pst.art की वेबसाइट पर भी इस बात का जिक्र है, जिसे 15 सितंबर को लगभग 5,000 गेस्ट्स ने देखा था. यानि, इस वीडियो को भ्रामक दावे के साथ शेयर किया जा रहा है.