नेमेश पांडेय बने सेबी रजिस्टर्ड रिसर्च एनालिस्ट — भारत संपर्क

0
नेमेश पांडेय बने सेबी रजिस्टर्ड रिसर्च एनालिस्ट — भारत संपर्क

शहर के जाने माने शिक्षाविद नेमेश पांडेय ने पहले प्रयास में ही सेबी द्वारा आयोजित परीक्षा उत्तीर्ण कर एवं सेबी द्वारा निर्धारित सभी मापदंडों को पूरा करते हुए अब सेबी रजिस्टर्ड रिसर्च एनालिस्ट बन गए हैं।

कौन होते हैं सेबी रजिस्टर्ड रिसर्च एनालिस्ट

  • यह ऐसे व्यक्ति या संस्था होते हैं जो अधिकृत रूप से स्टॉक मार्केट में ट्रेडर्स को अपने रिसर्च के आधार पर सलाह दे सकते हैं।
  • यह अपने रिसर्च बहुत से पैमानों में करते हैं जैसे फंडामेंटल एनालिसिस,टेक्निकल एनालिसिस,डेरिवेटिव एनालिसिस एवं अन्य।इससे इनका प्रयास रहता है कि इनसे सेवा लेने वाले व्यक्ति उचित मार्गदर्शन में लाभान्वित हों।
  • इनका उद्देश्य होता है कि स्टॉक मार्केट में काम करने वाले व्यक्ति दिग्भ्रमित न होते हुए सही रिसर्च की सहायता से बिना कोई अनुचित गतिविधि या लालच से सही तरीके से लाभान्वित हों।

जहां पिछले कुछ वर्षों से समूचे देश में स्टॉक मार्केट को लेकर एक अच्छी लहर चली आ रही है तो वहीं स्टॉक मार्केट में आरम्भ से ही इसके लिए अच्छे मार्गदर्शकों की कमी हमेशा रही है।वर्ष 2020 में जहां देश में कुल चार करोड़ डीमैट अकाउंट थे तो वहीं वर्ष 2024 में सिर्फ साढ़े चार वर्षों में यह संख्या 17.5 करोड़ जा पहुंची है।मतलब हर महीने औसतन लगभग 40 लाख डीमैट अकाउंट खुल रहे हैं।इसमें से बहुत से अकाउंट धारक ट्रेडिंग के आरंभिक दौर में हैं।इन अकाउंट धारकों के लिए देश में सारे मापदंडों को पूरा करते हुए एवं आयोजित परीक्षा उत्तीर्ण कर सेबी रजिस्टर्ड रिसर्च एनालिस्टों की संख्या लगभग 1400 ही हैं। मतलब लगभग सवा लाख ट्रेडर्स के लिए सिर्फ एक रिसर्च एनालिस्ट।ऐसे में एक रिसर्च एनालिस्ट की भूमिका देश की अर्थव्यवस्था में कितनी मायने रखती है इस आंकड़े से ही पता लगाया जा सकता है।

वर्ष 2007 से ही स्टॉक मार्केट का अनुभव रखने वाले नेमेश पाण्डेय ने बताया कि स्टॉक मार्केट में पैसा लगाने से पहले खुद रिसर्च कर या किसी भी अच्छे सेबी रजिस्टर्ड एनालिस्ट से राय लेकर ही स्टॉक मार्केट का काम करना चाहिए।स्टॉक मार्केट को एक व्यापार की तरह या निवेश विकल्पों में से एक रखकर ही कार्य करना चाहिए।किसी भी गैर मान्यता प्राप्त या अनरजिस्टर्ड व्यक्ति या संस्था से कोई भी सलाह लेने या आर्थिक लेन देन करने से बचना चाहिए।

विभिन्न सोशल मीडिया माध्यमों के अनाधिकृत व्यक्तियों द्वारा संचालित विभिन्न ग्रुपों से दूर रहें।

किसी भी अंजान व्यक्तियों के संपर्क में आकर रातों रात पैसे कमाने के चक्कर में अपनी गाढ़ी कमाई का पैसा न लगाएं।

सोचकर… समझकर…इन्वेस्ट करें।


Post Views: 11

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

महाकुंभ में योगी को PM फेस बनाने की थी तैयारी, अखिलेश यादव का बड़ा दावा – भारत संपर्क| डीजे गाड़ी ने दूल्हे के जीजा सहित दो को रौंदा, मातम में बदला शादी का जश्न;…| सांप से शिकार चुराना चाहता था शेर, विषधर ने जंगल के राजा की हवा कर दी टाइट| चंदन बागान के मालिक थे IPS ओमप्रकाश, 2015 में बने थे DG, अब खून से लथपथ मिला शव| IPL 2025 के बाद भी संन्यास नहीं लेंगे एमएस धोनी? MI के खिलाफ हार के बाद दिय… – भारत संपर्क