बाप से पंगा नहीं… Sikandar के लिए कुछ और प्लान करो सलमान खान! अब शाहरुख-रणबीर… – भारत संपर्क

0
बाप से पंगा नहीं… Sikandar के लिए कुछ और प्लान करो सलमान खान! अब शाहरुख-रणबीर… – भारत संपर्क
बाप से पंगा नहीं... Sikandar के लिए कुछ और प्लान करो सलमान खान! अब शाहरुख-रणबीर कपूर वाला रास्ता अपनाया, तो 1000 करोड़ हो जाएंगे मुश्किल!

किस रास्ते पर चलेगा सिकंदर?

साल 2023 में शाहरुख खान ने एक्शन फिल्मों को लेकर जो माहौल सेट किया था, वो अब भी चल रहा है. पर शर्त यह है कि फिल्म अच्छी होनी चाहिए. इसमें कुछ नयापन होना चाहिए, जो कि शाहरुख खान की ‘पठान’, ‘जवान’ और रणबीर कपूर की ‘एनिमल’ में दिखा था. अब इसी रास्ते पर Salman Khan भी चल रहे हैं. उनकी फिल्म Sikandar ईद पर आ रही है. पिक्चर को लेकर अभी से बज बना हुआ है. भाईजान का इस फिल्म के लिए 1000 करोड़ टारगेट जरूर होगा, पर उसे पाने के लिए अब उन्हें पुराना रास्ता नहीं अपनाना चाहिए.

सलमान खान की Sikandar का काम अबतक पूरा नहीं हुआ है. मुंबई में आखिरी शेड्यूल का शूट 10 जनवरी को शुरू होना था, पर रश्मिका मंदाना के चलते काम अटक गया. दरअसल वो चोटिल हो गई हैं, जल्द ही वापसी करेंगी. पर सलमान खान को अब क्या काम करना है, ये समझिए.

किस रास्ते पर सलमान खान को नहीं चलना?

1. शाहरुख खान का प्लान: शाहरुख खान ने जब 2023 में वापसी की थी, उससे पहले वो एक लंबे ब्रेक पर थे. ऐसे में जब वो लौटे, तो बॉक्स ऑफिस पर गर्दा उड़ा दिया. यूं तो सलमान खान भी ‘टाइगर 3’ के बाद से ही ब्रेक पर हैं. जिन फिल्मों में कैमियो हुआ भी है, वो भी थोड़े ही देर के लिए था. यानी कुल मिलाकर वो काफी देर स्क्रीन पर नहीं दिखे है. पर यह जरूरी नहीं है कि जो प्लान शाहरुख खान के लिए काम आया हो, वैसा ही सबकुछ भाईजान के लिए भी हो जाए. इस वक्त जरूरी है कि वो अपने नए प्लान के साथ ही ईद पर लौटे. सिर्फ ब्रेक के बाद वापसी करना फिल्म चलाने के लिए काफी नहीं होगा.

ये भी पढ़ें

2. रणबीर कपूर वाला एक्शन: रणबीर कपूर की ‘एनिमल’ में मास्क वाले विलेन दिखे थे. इसके बाद अक्षय कुमार की ‘बड़े मियां छोटे मियां’ में भी कुछ ऐसा ही ट्राई किया गया. रही सही कसर ‘फतेह’ में सोनू सूद और ‘मार्को’ में पूरी हो गई. इन फिल्मों में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला है. इसी बीच सलमान खान की सिकंदर का टीजर भी आया. उसमें भी मास्क वाले गुंडे सलमान खान के आसपास दिख रहे हैं. टीजर में जीत तो उनकी ही हुई, पर अगर वो भी मास्क वाले एंगल पर ही खेलने की कोशिश कर रहे हैं, तो इसमें 100 प्रतिशत पक्का नहीं मान सकते कि यह काम करेगा या नहीं.

अब क्या करना होगा?

फिल्म की लगभग शूटिंग हो चुकी है. थोड़ा बहुत काम भी जल्द पूरा कर लिया जाएगा. ऐसे में अगर भाईजान को लगता है कि कुछ बदलाव की जरूरत है, तो कर लेना चाहिए. दरअसल ‘पुष्पा 2’ वाले भी आखिरी वक्त तक चीजें बदलते रहे थे, जब तक उन्हें ऐसा महसूस नहीं हुआ कि यही फाइनल प्रोडक्ट है. साथ ही स्क्रीनप्ले और लॉजिक पर थोड़ा ज्यादा ध्यान देना होगा, क्योंकि ‘टाइगर 3’ में मामला काफी गड़बड़ था. हालांकि, फतेह से सिकंदर की सोशल मीडिया पर तुलना हुई, तो सलमान खान के फैन्स ने कहा कि- ”सिकंदर सबका बाप बनकर आएगा और बाप से पंगा नहीं लेना होता.”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*इसी माह आ सकती है कांग्रेस जिलाध्यक्षों की सूची,कई जिलों में बदले जा सकते…- भारत संपर्क| महाकुंभ में विदेशी युवतियों ने किया कालभैरवाष्टकम का पाठ, संस्कृत के श्लोकों का सटीक…| कैलिफोर्निया आग: Elon Musk बने मसीहा, ऐसे कर रहे लोगों की मदद – भारत संपर्क| ‘मेरी बीवी भाग गई’… सदमे में युवक ने रेलवे ट्रैक पर बनाया Video, फिर ट्रे… – भारत संपर्क| दादा ने गाए हजारों गाने, पिता भी थे सिंगर, वो एक्टर जो 36 साल पहले गोविंदा के… – भारत संपर्क