चैंपियंस ट्रॉफी से पहले भारत में खेलेगा पाकिस्तानी मूल का खिलाड़ी? पहले दो ब… – भारत संपर्क

0
चैंपियंस ट्रॉफी से पहले भारत में खेलेगा पाकिस्तानी मूल का खिलाड़ी? पहले दो ब… – भारत संपर्क

भारत में खेलेगा पाकिस्तानी मूल का खिलाड़ी? (फोटो- Albert Perez – CA/Cricket Australia via Getty Images)
इंग्लैंड को 22 जनवरी से भारतीय टीम के खिलाफ पांच मैचों की टी-20 सीरीज खेलनी है. इसके बाद दोनों टीमें वनडे सीरीज में भिड़ेगी. बीते दिनों भारत दौरे के लिए इंग्लैंड ने अपनी टीए का ऐलान कर दिया था. जल्द ही इंग्लैंड की टीम भारत आएगी, हालांकि इंग्लैंड के एक खिलाड़ी को भारत दौरे के लिए मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. दरअसल साकिब महमूद को अभी तक भारत यात्रा के लिए वीजा नहीं दिया गया है. यह तीसरा मौका है जब उन्हें भारत की यात्रा के लिए वीजा नहीं मिला.
साकिब महमूद को वीजा मिलने का इंतजार
भारत और इंग्लैंड के बीच टी-20 सीरीज की शुरुआत में करीब एक हफ्ते का समय शेष है. लेकिन अभी तक इंग्लैंड के तेज गेंदबाज साकिब महमूद को वीजा मिलने का इंतजार हैं. उन्हें इंग्लैंड ने टी-20 और वनडे दोनों सीरीज के लिए अपनी टीम में जगह दी है. हालांकि उनके भारत के खिलाफ खेलने पर संकट के बदल मंडरा रहे हैं.
पहले भी दो बार साकिब को नहीं मिला वीजा
साकिब मूल रूप से पाकिस्तान के हैं. उनके माता-पिता का ताल्लुक पाकिस्तान से हैं. लेकिन साकिब का जन्म यूनाइटेड किंगडम में ही हुआ और यहीं पर उन्होंने क्रिकेट खेला और सीखा. यह पहला मौका नहीं है जब उन्हें भारत की यात्रा के लिए वीजा नहीं मिला हो. इससे पहले साल 2024 में जब लंकाशायर क्रिकेट क्लब ने प्री-सीजन प्रैक्टिस के लिए बेंगलुरु की यात्रा की थी तब भी साकिब को वीजा नहीं मिला था. वहीं 2019 में इंग्लैंड लायंस का हिस्सा होने के दौरान भी महमूद को भारत आना था लेकिन तब भी तेज गेंदबाज को वीजा नहीं दिया गया था.
टीम इंडिया से लगातार आठ मैच खेलेगी इंग्लैंड
इंग्लैंड की टीम भारत दौरे पर लगातार आठ मैच खेलेगी. पहले पांच टी-20 और फिर तीन वनडे मैच. 22 जनवरी को कोलकाता में पहले टी-20 से इंग्लैंड के भारत दौरे का आगाज होगा. इसके बाद दूसरा टी-20 चेन्नई में 25 जनवरी, 28 जनवरी को तीसरा टी-20 राजकोट, 31 जनवरी को चौथा टी-20 पुणे और 2 फरवरी को आखिरी टी-20 मुंबई में खेला जाएगा. फिर 6 फरवरी को पहला वनडे नागपुर, दूसरा वनडे 9 फरवरी को कटक और तीसरा वनडे 12 फरवरी को अहमदाबाद में खेला जाएगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*मुख्यमंत्री ने एसपी शशिमोहन सिंह को एसएसपी के पद पर पदोन्नत होने पर पहनाया…- भारत संपर्क| मिल्कीपुर उपचुनाव का ट्रेंड बढ़ा रहा BJP की टेंशन, क्या चंद्रभान पासवान पर … – भारत संपर्क| कोहरे के साथ बारिश के लिए हो जाएं तैयार, बदलने वाला है मौसम, यूपी-बिहार…| MP: छिंदवाड़ा में बड़ा हादसा! कुआं धसने से 3 मजदूर मलबे में दबे, 15 घंटे से… – भारत संपर्क| Odisha Civil Services Exam 2024: ओडिशा में SDM समेत 6 सरकारी पदों पर निकली…