टेक्नोलॉजी का कमाल, अब आर्मी के इस काम आएंगे ये रोबोट, परेड में होंगे शामिल – भारत संपर्क

0
टेक्नोलॉजी का कमाल, अब आर्मी के इस काम आएंगे ये रोबोट, परेड में होंगे शामिल – भारत संपर्क
टेक्नोलॉजी का कमाल, अब आर्मी के इस काम आएंगे ये रोबोट, परेड में होंगे शामिल

रोबोटिक म्यूल

भारतीय सेनाओं में टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल तो कई सालों से हो रहा है, लेकिन अब एक ऐसा वीडियो सामने आ रहा है, जिसे देख लोग रोमांचित हो रहे हैं. दरअसल, भारतीय सेना 15 जनवरी को महाराष्ट्र के पुणे में पहली बार आर्मी परेड करेगी, जिसमें रोबोटिक म्यूल भी शामिल होंगे. परेड़ के रिहर्सल से इन रोबोटिक म्यूल का वीडियो खूब वायरल हो रहा है.

क्या है रोबोटिक म्यूल में खास

बीते शनिवार को आर्मी ने बॉम्बे इंजीनियरिंग ग्राउंड में रिहर्सल किया जहां पर ही रोबोटिक म्यूल यानी Q-UGVs को देखा गया. इन रोबोटिक म्यूल को आर्मी में जून 2024 में शामिल किया गया था. इन रोबोटों को फॉरवर्ड क्षेत्रों में तैनात करने के हिसाब से डिजाइन किया गया है. इन रोबोटों को पहाड़ों और खाड़ियों में भी चलाया जा सकता है. यह -40 डिग्री सेल्सियस से लेकर +55 डिग्री सेल्सियस तक के चरम तापमान में काम करने में सक्षम हैं.

ये भी पढ़ें

इसके अलावा ये एक बार में 15 किलोग्राम का पेलोड ले जा सकते हैं और सबसे खास बात यह है कि इन रोबोटिक म्यूल को दूर से ऑपरेट किया जा सकता है. ये रोबोटिक म्यूल टेली-ऑपरेबल वाहन हैं, जिन्हें विभिन्न एप्लीकेशन के लिए डिजाइन किया गया है, जो पेरीमीटर सुरक्षा, एसेट संरक्षण, केमिकल, जैविक, रेडियोलॉजिकल, परमाणु और विस्फोटक (CBRNE) संचालन, EOD और खुफिया निगरानी जैसे काम करेंगे.

इस कंपनी ने किया है डेवलप

इन रोबोटिक म्यूल को भारत की ही कंपनी ने बनाया है. दिल्ली बेस रोबोटिक फर्म एरोआर्क ने बनाया है. इन एडवांस आई-67 रोबोटों में केमिकल और रेडियोएक्टिव डिडक्शन से भी लैस है. कंपनी के सीईओ अर्जुन अग्रवाल ने हिमटेक से बातचीत करते हुए कहा कि ये रोबोट पानी के भीतर भी काम करेंगे और इनमें नदियों को पार करने ऑब्जेक्ट पहचानने की क्षमता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*मुख्यमंत्री ने एसपी शशिमोहन सिंह को एसएसपी के पद पर पदोन्नत होने पर पहनाया…- भारत संपर्क| मिल्कीपुर उपचुनाव का ट्रेंड बढ़ा रहा BJP की टेंशन, क्या चंद्रभान पासवान पर … – भारत संपर्क| कोहरे के साथ बारिश के लिए हो जाएं तैयार, बदलने वाला है मौसम, यूपी-बिहार…| MP: छिंदवाड़ा में बड़ा हादसा! कुआं धसने से 3 मजदूर मलबे में दबे, 15 घंटे से… – भारत संपर्क| Odisha Civil Services Exam 2024: ओडिशा में SDM समेत 6 सरकारी पदों पर निकली…