फुटपाथ बनी फुलवारी, मोबाइल एसेसरीज से लेकर कई कपड़े की लगी…- भारत संपर्क
फुटपाथ बनी फुलवारी, मोबाइल एसेसरीज से लेकर कई कपड़े की लगी हैं दुकानें, कब्जा की बनी है होड़, पैदल चलने में राहगीरों को रही परेशानी
कोरबा। नगर निगम ने शहर की सौंदर्यीकरण और पैदल राहगीरों के चलने के लिए फुटपाथ का निर्माण कराया गया है। इस पर कब्जा कर दुकान लगाने की होड़ मची हुई है। घंटाघर से सुभाष चौक मुख्य मार्ग पर मोबाइल एसेसरीज, नर्सरी से लेकर कई कपड़े की दुकाने लगी हुई।
इससे पैदल राहगीरों को आवाजाही में काफी परेशानी हो रही है। लोग सडक़ पर चलने को मजबूर हो रहे हैं। इस मार्ग पर दो पहिया, चार पहिया, ऑटो, बस सहित अन्य वाहनों का दबाव रहता है। शाम होते ही जाम की स्थिति निर्मित हो रही है। इससे हादसे की आशंका बनी रहती है। वहीं कई बार दुर्घटनाएं भी हो चुकी है। बावजूद इसके अतिक्रमण को हटाने पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। फुटपाथ व सडक़ किनारे दुकान और सामानों की प्रदर्शनी की वजह से लोग खरीदी के लिए बीच सडक़ पर दो पहिया, चार पहिया सहित अन्य वाहनों को खड़ी कर रहे हैं। इससे सडक़ संकरी हो रही है।