बसंत पंचमी पर पहनें इन 5 फैब्रिक की साड़ियां, तारीफों के बंधेंगे पुल
त्योहारों के मौके पर सबसे अच्छा फैब्रिक हैंडलूम माना जाता है और बनारसी साड़ी तो दुनियाभर में फेमस हैं. बसंत पंचमी के दिन आप मृणाल ठाकुर की तरह जाल के डिजाइन वाली पर्पल कलर की बनारसी साड़ी वियर कर सकती हैं. एक्ट्रेस ने फ्री पल्ले में साड़ी को ग्रेसफुली ड्रेप किया है. माथे पर बिंदी, कानों में झुमके, बैंगल्स, बालों में गजरे के साथ लुक को संवारा है.