बिलासपुर के सत्य सांई प्लाजा में शॉर्ट सर्किट से बेसमेंट में…- भारत संपर्क
यूनुस मेमन
शहर के व्यावसायिक परिसरो में आगजनी से निपटने की तैयारी कितनी पुख्ता है यह उस समय उजागर हो गया , जब तारबाहर थाना क्षेत्र में मौजूद सत्य सांई प्लाजा के बेसमेंट में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। धमाके की आवाज और उठते धुंए से यहां अफरातफरी मच गई । परिसर में मौजूद दुकान और दफ्तर के कर्मचारी सर पर पांव रखकर भाग खड़े हुए। पार्किंग में खड़े वाहनों को बाहर निकालने की भी होड़ लग गई। यहां बेसमेंट में पार्किंग भी मौजूद है, जहां धमाके के साथ लपटें और धुआं नजर आने लगा। इसकी सूचना पुलिस के साथ फायर ब्रिगेड को भी दी गई। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने समय रहते आग पर काबू पाया , लेकिन इस दौरान यह भी पता चल गया कि इस शॉपिंग कांप्लेक्स में आग से निपटने की कोई व्यवस्था नहीं थी।
आपातकाल में अग्निशमन की ऐसी लचर व्यवस्था से बड़ी धन-धन हानि भी संभव है। यह स्थिति केवल सत्य सांई प्लाजा की ही नहीं है। कमोबेश सभी व्यावसायिक कॉम्प्लेक्स इसी तरह से चल रहे हैं , जहां आग से निपटने की कोई पुख्ता व्यवस्था नहीं है ,जहां इस तरह की घटनाएं होने के बाद हादसा विकराल रूप ले सकता है। सुरक्षा मानकों की ऐसी अनदेखी और संबंधित विभाग द्वारा इसे नजरअंदाज किए जाने से हालात कभी भी विस्फोटक हो सकते हैं।
Post Views: 8