9 ट्रेनों को किया गया रद्द, यात्रियों की बढ़ेगी परेशानी- भारत संपर्क

0

9 ट्रेनों को किया गया रद्द, यात्रियों की बढ़ेगी परेशानी

 

कोरबा। रेलयात्रियों की मुश्किलें बढऩे वाली है। रेलवे ने इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट के चलते छत्तीसगढ़ से होकर चलने वाली 9 ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है। इनमें मेमू और पैसेंजर ट्रेनें शामिल हैं जो 16 जनवरी से 19 जनवरी तक रद्द रहेंगी। इस दौरान रायपुर रेल मंडल के बैकुंठपुर – सिलियारी सेक्शन में रोड अंडर ब्रिज निर्माण के लिए गर्डर लॉन्चिंग का काम किया जाएगा। ट्रेनें कैंसिल होने से रायपुर से बिलासपुर, कोरबा, जूनागढ़ जाने वाले यात्रियों की परेशानी बढ़ सकती है। रेलवे प्रशासन का कहना है कि दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट के साथ ही नए प्रोजेक्ट पर काम चल रहा है। इन कार्यों को तेजी से कराने के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है। काम पूरा होने के बाद इससे रेल यात्रियों की सुविधाओं में बढ़ोतरी होगी। गर्डर की लॉन्चिंग काम के लिए 16, 17 और 18 जनवरी को ट्रैफिक कम पावर ब्लॉक लिया जाएगा। इस काम के चलते कुछ गाडिय़ों का परिचालन प्रभावित रहेगा।16 जनवरी को 68728 रायपुर बिलासपुर मेमू स्पेशल, 68734 बिलासपुर-गेवरा रोड मेमू स्पेशल, 68733 गेवरा रोड- बिलासपुर मेमू स्पेशल रद्द रहेगी। 16 और 17 जनवरी को 68719 बिलासपुर-रायपुर मेमू स्पेशल रद्द रहेगी। 17 जनवरी को 68727 बिलासपुर-रायपुर मेमू स्पेशल रद्द रहेगी।18 जनवरी को 58201 बिलासपुर-रायपुर पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।18 जनवरी को 58207 रायपुर- जूनागढ़ रोड पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।19 जनवरी को 58208 जूनागढ़ – रायपुर रोड पैसेंजरस्पेशल और गाड़ी संख्या 58280 रायपुर-कोरबा पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नए कानूनों को प्रभावी ढंग से लागू करने में अग्रणी भूमिका निभाएगा छत्तीसगढ़ – विष्णु देव साय – भारत संपर्क न्यूज़ …| रोज-रोज के गाली गलौज से तंग आकर भतीजे ने चाकू मार कर ले ली…- भारत संपर्क| मैं मर्यादा भूला, पूरे ब्राह्मण समाज को बुरा बोल डाला…अनुराग कश्यप ने इस तरह… – भारत संपर्क| कानन पेंडारी जूलॉजिकल पार्क के सफेद बाघ ‘आकाश’ का निधन, दिल…- भारत संपर्क| अब पुलिस कांस्टेबल नहीं काट पाएंगे गाड़ी का चालान, यूपी के इस शहर में लिया … – भारत संपर्क