‘मेरी बीवी भाग गई’… सदमे में युवक ने रेलवे ट्रैक पर बनाया Video, फिर ट्रे… – भारत संपर्क

0
‘मेरी बीवी भाग गई’… सदमे में युवक ने रेलवे ट्रैक पर बनाया Video, फिर ट्रे… – भारत संपर्क

राजगढ़ में सुसाइड से पहले रेलवे ट्रैक पर बनाया वीडियो
मध्य प्रदेश के राजगढ़ में अपनी बीवी की हरकतों से परेशान एक युवक ने सुसाइड कर लिया है. सुसाइड से पहले युवक ने एक वीडियो बनाया और उसे इंस्टाग्राम पर अपलोड किया है. इसमें अपनी मौत के लिए अपनी पत्नी को जिम्मेदार बताया है. वीडियो में कह रहा है कि उसकी बीवी अब किसी और के साथ रह रही है. इस वीडियो को वह भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर तक पहुंचाने की बात कह रहा है.जानकारी होने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. युवक की पहचान राजगढ़ के झाड़मऊ गांव में रहने वाले युवक बालमुकुंद वर्मा के रूप में हुई है. युवक ने अपने वीडियो में बताया कि उसकी पत्नी की वजह से उसे अपनी जमीन तक बेचनी पड़ी. इसके बाद उसकी पत्नी किसी और के साथ भाग गई.वह वीडियो में कह रहा है कि मैं मर रहा हूं, लेकिन मेरा यह वीडियो चंद्रशेखर तक पहुंचा देना. इस वीडियो को रिकार्ड करने के बाद युवक ने इसे अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर पोस्ट किया और सामने से आई कोटा इंदौर ट्रेन के आगे कूद कर सुसाइड का प्रयास किया.
इलाज के दौरान हुई मौत
इस घटना में युवक का एक पैर कट गया और उसे गंभीर चोटें आई. सूचना मिलने पर पहुंची रेलवे थाना शाजापुर ने उसे अस्पताल पहुंचाया, जहां अगले दिन उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई. जीआरपी ने शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया है. वहीं घटना के संबंध में पचोर थाना पुलिस को सूचित किया है. जीआरपी ने बताया कि सोशल मीडिया में वायरल हो रहा वीडियो पचोर रेलवे ब्रिज पर खड़े होकर बनाया गया है.
जांच में जुटी शाजापुर जीआरपी
पुलिस ने युवक का मोबाइल फोन कब्जे में लेकर जांच के लिए फोरेंसिक लैब भेज दिया है. रेलवे थाना शाजापुर ने इस घटना के संबंध में मुकदमा दर्ज किया है. वहीं पुलिस ने मामले की जांच करते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट को भी सबूत के रूप में शामिल करते हुए पड़ताल शुरू कर दी है. इधर, पचोर थाना प्रभारी अखिलेश वर्मा ने बताया कि अभी तक जीआरपी से मर्ग डायरी नहीं आई है. मर्ग डायरी आने के बाद नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी.
रिपोर्ट: ओम प्रकाश व्यास, राजगढ़ (MP)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मुख्यमंत्री ने मकर संक्रांति के पावन अवसर पर वर्ष 2025 के शासकीय कैलेंडर का किया विमोचन – भारत संपर्क न्यूज़ …| Happy Pongal 2025 Wishes : पोंगल के शुभ अवसर पर अपनों को भेजें ये शुभकामनाएं…| साध्वी हर्षा रिछारिया पर क्यों भड़के शंकराचार्य, बोले- महाकुंभ में चेहरे की… – भारत संपर्क| Kho Kho World Cup 2025: कौरवों-पांडवों ने शुरू किया था खो-खो? महाभारत से जु… – भारत संपर्क| 59 साल की उम्र में 13वीं बार रक्तदान कर सबके लिए प्रेरणा बने…- भारत संपर्क