कैलिफोर्निया आग: Elon Musk बने मसीहा, ऐसे कर रहे लोगों की मदद – भारत संपर्क

0
कैलिफोर्निया आग: Elon Musk बने मसीहा, ऐसे कर रहे लोगों की मदद – भारत संपर्क
कैलिफोर्निया आग: Elon Musk बने मसीहा, ऐसे कर रहे लोगों की मदद

कैलिफोर्निया में लगी आग के बीच एलन मस्क लोगों की मदद कर रहे हैं.

कैलिफोर्निया में फैली भयानक जंगल की आग ने कई इलाकों को जलाकर राख कर दिया है. लोग बेहद मुश्किल हालात का सामना कर रहे हैं. लेकिन इस संकट के बीच एक नई उम्मीद सामने आई है, और वो उम्मीद है एलन मस्क. टेस्ला, स्पेसएक्स और स्टारलिंक के CEO एलन मस्क ने आग से प्रभावित क्षेत्रों में मदद के लिए एक अनोखी पहल शुरू की है. लॉस एंजिल्स में भड़की आग के बीच टेस्ला साइबरट्रक से लोगों की मदद की जा रही है.

एलन मस्क ने बताया कि आग में झुलसे इलाकों में लोगों की मदद करने के लिए टेस्ला साइबरट्रक का सहारा लिया जा रहा है. ये साइबरट्रक स्टारलिंक सैटेलाइट टेक्नोलॉजी से लैस हैं. इनका इस्तेमाल मोबाइल वाई-फाई हब के तौर पर किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें

Tesla Cybertruck और इंटरनेट

साइबरट्रक ऐसे इलाकों में तैनात किए जाएंगे, जहां इंटरनेट कनेक्टिविटी ठप हो चुकी है, जैसे- लॉस एंजिल्स और मालिबू. इन इलेक्ट्रिक गाड़ियों का मकसद आपातकालीन स्थिति में लोगों को जोड़कर मदद पहुंचाना है. जब मोबाइल नेटवर्क या आम वाई-फाई काम नहीं करता है, तब ये गाड़ियां मदद करेंगी.

मस्क ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पहले ट्विटर) पर इस पहल के बारे में जानकारी दी. उन्होंने कहा कि ये ट्रक्स प्रभावित लोगों को आपस में जोड़ने में मदद करेंगे, जहां इंटरनेट और कम्युनिकेशन की सबसे ज्यादा जरूरत है. उन्होंने इसे एक ऐसी कोशिश बताई जिसमें एडवांस टेक्नोलॉजी और मानवीय मदद का मेल है.

Starlink से चलेगा इंटरनेट

इन साइबरट्रकों में स्टारलिंक टर्मिनल्स लगाए गए हैं और इन्हें ऐसी जगहों पर तैनात किया गया है जहां इंटरनेट की सबसे ज्यादा जरूरत है. ये गाड़ियां केवल इंटरनेट कनेक्टिविटी ही नहीं, बल्कि प्रभावित क्षेत्रों में बिजली देने के भी काम आएंगी.

इन गाड़ियों में पीड़ितों के लिए स्नैक्स और खाने-पीने की चीजें भी रखी गई हैं, ताकि राहत मिल सके. सुरक्षा कर्मी भी इन गाड़ियों के साथ तैनात होंगे, ताकि लोगों को सुरक्षित रूप से मदद मिल सके.

टेक्नोलॉजी से हो रही लोगों की मदद

एलन मस्क की सैटेलाइट इंटरनेट सर्विस ‘स्टारलिंक’ पहले भी आपातकालीन स्थितियों में अहम भूमिका निभा चुकी है. जंगल की आग के दौरान जब मोबाइल नेटवर्क या वाई-फाई ठप हो गए, तो स्टारलिंक ने इंटरनेट कनेक्टिविटी को बनाए रखा, जिससे राहत पहुंचाने की कोशिशों और पब्लिक सेफ्टी में मदद मिली.

एलन मस्क की इस पहल ने यह साबित कर दिया है कि एडवांस टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल प्राकृतिक आपदाओं से निपटने में कितना प्रभावी हो सकता है. उन्होंने कैलिफोर्निया की पॉलिसी पर भी सवाल उठाए.

मस्क ने आग से निपटने के लिए बेहतर कदम उठाने की जरूरत जताई. मस्क की यह पहल दिखाती है कि टेक्नोलॉजी और इंसान की कोशिश, दोनों मिलकर बड़ी आपदाओं से निपटने में मदद कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना के तहत कोतबा में मोबाइल मेडिकल यूनिट का…- भारत संपर्क| राम कपूर ने ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ के मिहिर के करियर पर किया कमेंट, अब… – भारत संपर्क| मुख्यमंत्री ने मकर संक्रांति के पावन अवसर पर वर्ष 2025 के शासकीय कैलेंडर का किया विमोचन – भारत संपर्क न्यूज़ …| Happy Pongal 2025 Wishes : पोंगल के शुभ अवसर पर अपनों को भेजें ये शुभकामनाएं…| साध्वी हर्षा रिछारिया पर क्यों भड़के शंकराचार्य, बोले- महाकुंभ में चेहरे की… – भारत संपर्क