अदाणी के दौरे के बाद जागी रोजगार की उम्मीद, जिले में आर्थिक…- भारत संपर्क

0

अदाणी के दौरे के बाद जागी रोजगार की उम्मीद, जिले में आर्थिक गतिविधियां भी होंगी तेज

कोरबा। जल्द ही कोरबा में नौकरियों के नए द्वार खुलेंगे। युवाओं के लिए रोजगार के कई नए अवसर आने वाले हैं। जिले में स्थित लैंको अमरकंटक पावर प्लांट, जो पहले कई समस्याओं के कारण बंद होने की कगार पर था, अब अदाणी समूह के अधीन है। 12 जनवरी को अदाणी समूह के प्रमुख गौतम अदाणी ने इस पावर प्लांट का दौरा किया और इसके पुनरुद्धार और विस्तार की संभावनाओं का निरीक्षण किया। इसके बाद कई हजार रोजगार के मौके सामने आ सकते हैं।परियोजना के विस्तार से रोजगार के नए अवसर सृजित होने की संभावना है। अदाणी समूह के इस कदम से कोरबा जिले में आर्थिक गतिविधियां तेज होंगी, जिससे स्थानीय युवाओं को अपने क्षेत्र में ही रोजगार मिलने की उम्मीद है। एनसीएलटी के निर्देशानुसार, अदाणी समूह को 60 दिनों के भीतर इस प्लांट को पुन: सक्रिय करना होगा। इससे जिले के विकास और रोजगार में नए आयाम जुडऩे की उम्मीद है। गौतम अदाणी का यह दौरा अदाणी समूह की प्रतिबद्धता को दर्शाता है कि वे न केवल इस पावर प्रोजेक्ट को पुनर्जीवित करेंगे, बल्कि क्षेत्र के विकास में भी महत्वपूर्ण योगदान देंगे। अदाणी समूह के गौतम अदाणी ने 12 जनवरी को कोरबा पहुंचकर लैंको पावर प्लांट का गहन निरीक्षण किया। उन्होंने कोयला भंडार, बॉयलर, टर्बाइन, कूलिंग सिस्टम, पावर जनरेशन प्रक्रिया और राख प्रबंधन व्यवस्था का अवलोकन किया। साथ ही, उन्होंने प्लांट से जुड़ी पुरानी समस्याओं की जानकारी अधिकारियों से प्राप्त की।
बॉक्स
विशाखापट्टनम की एक कंपनी ने की थी शुरुआत
600 मेगावाट क्षमता वाली यह परियोजना विशाखापट्टनम की एक कंपनी द्वारा शुरू की गई थी। हालांकि, पुनर्वास और रोजगार से संबंधित मुद्दों के चलते लंबे समय तक हड़ताल और अन्य समस्याओं के कारण इसका संचालन बाधित हुआ, जिससे अंतत: इसे बंद करना पड़ा था, लेकिन सितंबर 2024 में नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल की मध्यस्थता में अदाणी समूह ने इस परियोजना को 4,101 करोड़ रुपये के शुरुआती भुगतान के साथ अधिग्रहित किया. कुल मिलाकर 15 हजार करोड़ रुपये के दायित्व के साथ यह परियोजना अब अदाणी समूह के अधीन है।
बॉक्स
विस्तार की बनी है योजना
अदाणी समूह इस प्लांट की उत्पादन क्षमता बढ़ाने और नई इकाइयां स्थापित करने की योजना बना रहा है। इसके लिए आस-पास की जमीन का अधिग्रहण और प्रक्रिया को सरल बनाने के प्रयास किए जाएंगे। सूत्रों के अनुसार अदाणी पॉवर लिमिटेड ने 1,320 मेगावाट क्षमता वाले यूनिट तीन एवं चार को पूरा करने की कवायद शुरू कर दी है, जिसके लिए 292 करोड़ रुपये का ठेका पॉवर मेक प्रोजेक्ट को दिया गया है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने बगिया में आम नागरिकों से मुलाकात करके…- भारत संपर्क| ई रिक्शा चालकों को ड्रेस, परिचय पत्र एवं दुर्घटना बीमा…- भारत संपर्क| भारतीय महिला खो-खो टीम ने क्वार्टर फाइनल में बनाई जगह, ईरान को 100-16 से रौ… – भारत संपर्क| Poco X7 Pro vs Vivo T3 Pro vs OnePlus Nord: 30 हजार से कम में कौन सा फोन है… – भारत संपर्क| शहडोल में कल 7वां रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव, अब तक मिले 20 हजार करोड़ के प्… – भारत संपर्क