मकर संक्रांति पर श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी, मंदिरों…- भारत संपर्क

0

मकर संक्रांति पर श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी, मंदिरों में उमड़े श्रद्धालु, तिल लड्डू और खिडक़ी का किया दान, बच्चों ने उड़ाई पतंग

कोरबा। उत्तरायण सूर्य की अराधना कर श्रद्धालुओं ने मकर संक्रांति का महापर्व मनाया। भगवान सूर्य की पूजा-अर्चना की गई। पवित्र स्नान कर घर व मंदिरों में तिल गुड़ के पकवानों के भोग लगाए गए। श्रद्धालु महिलाओं ने मंगलथाल लेकर भगवान श्री अय्यप्पा शोभायात्रा का स्वागत किया गया। यह लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र रहा। इधर बच्चों ने पतंगबाजी भी की।मकर संक्रांति पर्व पर श्रद्धालुओं ने हसदेव नदी के सर्वमंगला तट, इमलीडुग्गू, पुरानी बस्ती सहित अन्य स्थानों पर स्नान कर आस्था की डुबकी लगाई। भगवान सूर्य की विशेष आराधना की गई। श्री अय्यपा (शनिश्वर) मंदिर में विशेष पूजा-अनुष्ठान किया गया। परंपरागत रुप से दो माह की पवित्र मंडल पूजा महोत्सव का समापन हुआ। अलसुबह प्रभात फेरी निकाली गई। इसी के साथ विधि-विधान से विशेष पूजा अनुष्ठान की शुरूआत हुई। दोपहर में भोग-भंडारे में प्रसाद ग्रहण करने श्रद्धालुओं की भीड़ रही। भगवान श्री अय्यप्पा की रथ को रंग-बिरंगी लाइट और फूलों से सुसज्जि किया गया। शाम लगभग चार बजे केरल के वाद्ययंत्रों की धुन पर श्रीराम जानकारी मंदिर सीतामणी से भव्य शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा में बच्चे, युवती व महिलाएं मंगलथाल लेकर स्वागत की। वाद्ययंत्रों की धुन पर श्रद्धालु थिरकते रहे। जगह-जगह पूजा-अर्चना की गई। शोभायात्रा नगर भ्रमण करते हुए पुराना बस स्टैंड, पावर हाउस रोड, टीपी नगर होते हुए एसईसीएल शिव मंदिर के समीप स्थित भगवान श्री अय्यप्पा मंदिर पहुंची। शहर भगवान श्री अय्यप्पा के जयघोष गुंजायमान होता रहा। शोभायात्रा मंदिर के पहुंचते ही जमकर आतिशबाजी की गई। मकर संक्रांति पर्व पर मंदिर रंग-बिरंगी झालर लाइट और सैंकड़ों दीपों से जगमगा उठे। यह श्रद्धालुओं के लिए आकर्षण का केंद्र रहा। मकर संक्रांति पर्व पर सर्वमंगला मंदिर, एसईसीएल रोड स्थित श्री अय्यप्पा मंदिर, भगवान शिव मंदिर, कपिलेश्वर मंदिर, भवानी मंदिर सहित अन्य मंदिरों में सुबह से भक्तों की कतार लगी रही।
बॉक्स
जगह-जगह हुए भंडारे
मकर संक्रांति पर जगह-जगह भोग भंडारे का आयोजन किया गया। तिल और गुड़, खिचड़ी का वितरण किया गया। सर्वमंगला मंदिर परिसर, इतवारी बाजार, पावर हाउस रोड, टीपी नगर, कोसाबाड़ी सहित स्थानों में प्रसाद वितरण किया गया।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

शहडोल में कल 7वां रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव, अब तक मिले 20 हजार करोड़ के प्… – भारत संपर्क| सनकी फायर मैन ने सड़क किनारे खड़े ठेलों और गुमटियों में लगाई…- भारत संपर्क| *मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना के तहत कोतबा में मोबाइल मेडिकल यूनिट का…- भारत संपर्क| राम कपूर ने ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ के मिहिर के करियर पर किया कमेंट, अब… – भारत संपर्क| मुख्यमंत्री ने मकर संक्रांति के पावन अवसर पर वर्ष 2025 के शासकीय कैलेंडर का किया विमोचन – भारत संपर्क न्यूज़ …