Happy Pongal 2025 Wishes : पोंगल के शुभ अवसर पर अपनों को भेजें ये शुभकामनाएं…

0
Happy Pongal 2025 Wishes : पोंगल के शुभ अवसर पर अपनों को भेजें ये शुभकामनाएं…

पोंगल दक्षिण भारत का प्रमुख और सबसे महत्वपूर्ण त्योहार है, जो विशेष रूप से तमिलनाडु, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में धूमधाम से मनाया जाता है. पोंगल का त्योहार चार दिन तक मनाया जाता है. पर्व के पहले दिन को भोगी पोंगल, दूसरे दिन को सूर्य पोंगल, तीसरे दिन को मट्टू पोंगल और चौथे दिन को कानुम पोंगल के नाम से जाना जाता है.

पोंगल के दौरान लोग नए कपड़े पहनते हैं और घर की सजावट करते हैं. साथ ही तरह-तरह पकवान और मिठाइयां बनाते हैं. यह पर्व सभी लोग मिलकर मनाते हैं. एक दूसरे को बधाई देते हैं. आप भी पोंगल की आपनों को इन संदेश की जरिए पोंगल की शुभकामनाएं भेज सकते हैं.

Pongal wishes in Hindi

  1. पोंगल का पर्व आपके जीवन में खुशियां और समृद्धि लाए, आपके सभी सपने सच हों, यही मेरी ख्वाहिश है. । पोंगल की हार्दिक शुभकामनाएं!
  2. पोंगल का ये पावन पर्व आपके घर में सुख-शांति और समृद्धि लेकर आए, नए साल की शुरुआत खुशियों से हो. । पोंगल की ढेर सारी शुभकामनाएं!
  3. पोंगल आपके जीवन में नई उमंग और खुशियां लेकर आए, । पोंगल की हार्दिक शुभकामनाएं!
  4. आपका घर हमेशा खुशियों से भरा रहे और आपका जीवन में मिठास बनी रहे.। पोंगल की ढेर सारी शुभकामनाएं!
  5. पोंगल के इस पावन अवसर पर यही कामना है मेरी, आपकी मेहनत का फल हमेशा मीठा हो, और आपका जीवन सफलता से भरपूर हो.। पोंगल की हार्दिक शुभकामनाएं!
  6. पोंगल की इस शुभ अवसर पर, ईश्वर से मेरी दुआ है कि आपका जीवन हर तरह से खुशहाल और समृद्ध हो,। पोंगल की ढेर सारी शुभकामनाएं!
  7. पोंगल के इस पर्व पर आपके जीवन में सफलता, समृद्धि और खुशियों की बारिश हो.। पोंगल की ढेर सारी शुभकामनाएं!
  8. पोंगल का यह पर्व आपके जीवन में खुशियों की बारिश और समृद्धि की बहार लेकर आए. । पोंगल की हार्दिक शुभकामनाएं!
  9. पोंगल के इस पवित्र मौके पर, आपका जीवन सुख, समृद्धि और सफलता से भरपूर हो.। पोंगल की हार्दिक शुभकामनाएं!
  10. पोंगल के इस खास दिन पर, आपके घर में हर दिन नयी खुशियाx और खुशहाल जीवन हो,। पोंगल की शुभकामनाएं!

    अपनों को भेजें पोंगल की शुभकामनाएं

  11. नव वर्ष और पोंगल के इस अवसर पर आपके जीवन में हर ओर खुशियां ही खुशियां हों.। पोंगल की हार्दिक शुभकामनाएं!
  12. पोंगल के इस शुभ दिन पर आपके जीवन में नई उम्मीदें और नए अवसर आएं.। शुभ पोंगल!
  13. पोंगल का यह पर्व आपके जीवन में अपार सफलता, स्वास्थ्य और समृद्धि लेकर आए.। पोंगल की हार्दिक शुभकामनाएं!
  14. सूर्य देव आपके जीवन को रोशन करें और आपके सभी सपने सच हों.। पोंगल की शुभकामनाएं!
  15. पोंगल का यह दिन आपके घर में खुशियां और समृद्धि का आशीर्वाद लेकर आए.। पोंगल की हार्दिक शुभकामनाएं!
  16. पोंगल का यह त्यौहार आपके जीवन को हर रंग से भर दे, और हमेशा खुश रखें.। पोंगल की शुभकामनाएं!
  17. कृषि के इस महापर्व पर आपके जीवन में हर सुख और समृद्धि का आगमन हो। पोंगल की हार्दिक शुभकामनाएं!
  18. नया वर्ष और नया पोंगल आपके जीवन में नई आशाएं और नए अवसर लाए. । पोंगल की हार्दिक शुभकामनाएं!
  19. सूर्य देवता के आशीर्वाद से आपका जीवन उज्जवल हो, और पोंगल का यह त्योहार आपके घर में सुख, शांति और समृद्धि लाए.। पोंगल की हार्दिक शुभकामनाएं!
  20. रंग-बिरंगे पकवान, खुशी के पल और प्यार के साथ पोंगल मनाएं.। पोंगल की हार्दिक शुभकामनाएंHappy Pongal Wishes

    पोंगल की शुभकामनाएं

  21. आशा है कि पोंगल का त्योहार आपके जीवन में ढेर सारी खुशियाँ और समृद्धि लाए। पोंगल की ढेर सारी शुभकामनाएं!
  22. पोंगल का यह पर्व आपके घर में सुख, शांति और प्रेम लाए। शुभ पोंगल!
  23. कृषि, प्रकृति और समृद्धि के इस पवित्र त्योहार पर आपके जीवन में सुख-शांति और समृद्धि का वास हो.। पोंगल की हार्दिक शुभकामनाएं!
  24. सूरज की किरण से सजे हों तुम्हारे दिन, । सफलता की राह हो आसान, । पोंगल की हार्दिक शुभकामनाएं!
  25. फसलें खुशहाल हों, घर में समृद्धि हो, पोंगल का त्यौहार खुशियाँ और मिठास लाए. सूर्य देव की आशीर्वाद से, आपका जीवन खुशहाल हो जाए. । पोंगल की शुभकामनाएं!
  26. पोंगल का त्यौहार लाए खुशियां सभी के लिए, सफलता की राह हो जाए आसान, जीवन में खुशियों की बहार. । मुबारक हो आपको पोंगल का त्योहार!
  27. पोंगल के इस पावन मौके पर, आपके जीवन में खुशियां हों बेहिसाब, सूर्य देव की कृपा से मिले आपको मिले सफलता हर कदम. । पोंगल के त्योहार की हार्दिक शुभकामनाएं!
  28. पोंगल की बधाई दिल से आपको, आपका जीवन हो हमेशा खुशहाल,पोंगल का पर्व हो आपके लिए बहुत खास. । पोंगल की हार्दिक शुभकामनाएं!
  29. सूरज की किरण से रोशन हो जीवन तुम्हारा, पोंगल का पर्व लाए खुशियां अपार तुम्हारे द्वार, सफलता और सुख मिले हर राह पर. । पोंगल की हार्दिक शुभकामनाएं!
  30. पोंगल का त्योहार हो खुशियों से भरा, तुम्हारे जीवन में समृद्धि हो सदा, सूर्य देव का आशीर्वाद हमेशा हो तुम्हारे साथ, प्यारी सी मुस्कान हर दिन हो, कभी न हो कोई दुख. । पोंगल की हार्दिक शुभकामनाएं!
  31. पोंगल का त्यौहार लाए सुख-शांति का राज, रोशन को तुम्हारा आज, हर ख्वाब हो पूरा, हर मंजिल आसान,पोंगल की बधाई हो!

    Pongal Wishes in English

  32. Wishing you a bountiful harvest and a joyous Pongal.
  33. Happy Pongal! May the warmth of the season bring peace and positivity to your life.
  34. May the festival of Pongal bring you good health, prosperity, and happiness. Have a joyous and blessed day!
  35. This Pongal, may your heart be filled with gratitude, and your life with abundance. Wishing you a very happy Pongal!
  36. Let this festival of harvest bring happiness, health, and wealth to your doorstep. Happy Pongal!
  37. On this auspicious occasion of Pongal, may all your dreams be fulfilled, and your life be as sweet as the traditional Pongal dish!
  38. Wishing you and your family an abundance of joy and success. May your life shine bright with the blessings of the harvest!
  39. As the sun shines bright on the first day of the year, may your life be filled with happiness and positivity. Have a blessed Pongal!
  40. Happy Pongal! May the harvest bring new opportunities and wealth into your life, and may joy fill every corner of your home.
  41. This Pongal, lets celebrate the spirit of togetherness, joy, and gratitude for the blessings in our lives. Happy Pongal to all!
  42. Let the joy of Pongal fill your home and heart with happiness. May this harvest festival bring new hope and strength to you!
  43. Happy Pongal! May this festival bring love, prosperity, and good fortune into your life. Wishing you success in all your endeavors!
  44. On this beautiful festival of Pongal, may your home be filled with happiness, peace, and an abundance of love. Have a blessed and prosperous day!
  45. These wishes are perfect for spreading positivity and joy during the festival of Pongal!
  46. Wishing you a joyous and prosperous Pongal! May this harvest festival bring you an abundance of happiness, peace, and success. Enjoy the sweetness of life and the warmth of togetherness with your loved ones. Happy Pongal!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ई रिक्शा चालकों को ड्रेस, परिचय पत्र एवं दुर्घटना बीमा…- भारत संपर्क| भारतीय महिला खो-खो टीम ने क्वार्टर फाइनल में बनाई जगह, ईरान को 100-16 से रौ… – भारत संपर्क| Poco X7 Pro vs Vivo T3 Pro vs OnePlus Nord: 30 हजार से कम में कौन सा फोन है… – भारत संपर्क| शहडोल में कल 7वां रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव, अब तक मिले 20 हजार करोड़ के प्… – भारत संपर्क| सनकी फायर मैन ने सड़क किनारे खड़े ठेलों और गुमटियों में लगाई…- भारत संपर्क