*मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने बगिया में आम नागरिकों से मुलाकात करके…- भारत संपर्क
जशपुर 15 जनवरी 24/ मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने आज मुख्यमंत्री कैम्प कार्यालय बगिया में आम नागरिकों से मुलाकात करके लोगों की मांगों और समस्याओं की जानकारी ली। जशपुर जिले के नागरिक और सरगुजा संभाग के विभिन्न जिलों से आए लोग बड़ी संख्या में मुख्यमंत्री से मिलने पहुंचे थे । मुख्यमंत्री ने लोगों की बातों को गंभीरता से सुना संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।कलेक्टर श्री रोहित व्यास पुलिस अधीक्षक श्री शशी मोहन सिंह और जनप्रतिनिधिगण उपस्थित थे।