बेशुमार दौलत और सबकुछ करने की ताकत..जानें कौन हैं मलेशिया के नए राजा सुल्तान…

0
बेशुमार दौलत और सबकुछ करने की ताकत..जानें कौन हैं मलेशिया के नए राजा सुल्तान…
बेशुमार दौलत और सबकुछ करने की ताकत..जानें कौन हैं मलेशिया के नए राजा सुल्तान इब्राहिम?

मलेशिया के 17वें राजा सुल्तान इब्राहिम इस्कंदर

मलेशिया में हर पांच साल पर नए राजा को चुने जाने की परंपरा है, जिसके तहत मलेशिया के जोहोर राज्य के राजा के तौर पर सुल्तान इब्राहिम इस्कंदर को चुना गया था, उन्हें वहां का नया राजा घोषित किया गया है. 1957 में मलेशिया को ब्रिटेन से आजादी मिलने के बाद से दुनिया की एकमात्र ऐसी प्रणाली है, जिसके तहत नौ जातीय मलय राज्य शासकों ने बारी-बारी से पांच साल के लिए राजा के रूप में कार्यभार संभाला है.

सुल्तान इब्राहिम मलेशिया के 17वें राजा

मुस्लिम बहुल क्षेत्र मलेशिया में 31 जनवरी को सुल्तान इब्राहिम इस्कंदर ने जोहोर राज्य के 17वें राजा के तौर पर शपथ ले लिया है. इब्राहिम के पहले जोहोर के राजा अल-सुल्तान अब्दुल्ला सुल्तान अहमद शाह थे, जो कि अब अपने पांच साल का कार्यभार छोड़कर अपने गृह राज्य पहांग का नेतृत्व करने के लिए लौटेंगे. मलेशिया के संघीय राजधानी कुआलालंपुर में स्थित राष्ट्रीय महल में इब्राहिम इस्कंदर ने राजा के पद की शपथ ली. इस शपथ ग्रहण कार्यक्रम में शाही परिवार के लोगों के साथ प्रधानमंत्री अनवर इब्राहिम और कैबिनेट के अन्य सदस्य भी मौजूद थे. उन्होंने इस समारोह में कार्यालय की उद्घोषणा के दस्तावेज पर हस्ताक्षर किया.

5.7 बिलियन डॉलर की है संपत्ति

बताया जा रहा है कि उनके राज्याभिषेक का समारोह बाद में आयोजित किया जाएगा. नए राजा सुल्तान इब्राहिम इस्कंदर 64 साल के हैं और वो मलेशिया के दक्षिणी राज्य जोहोर से आते हैं. इब्राहिम धनी और शक्तिशाली जोहोर शाही परिवार से हैं, रिपोर्ट की मानें तो इब्राहिम और उनके पूरे परिवार की संपत्ति 5.7 बिलियन डॉलर है. देश के सबसे अमीर व्यक्तियों में से एक, सुल्तान इब्राहिम के पास रियल एस्टेट से लेकर दूरसंचार और बिजली संयंत्रों तक एक व्यापक व्यापारिक साम्राज्य है.

ये भी पढ़ें

मलेशिया के 13 में से 9 राज्यों में रहता है शाही परिवार

मलेशिया में कुल 13 राज्य हैं, जिनमें से 9 राज्यों में शाही परिवार रहता है. मलेशिया में बहुत ही अनोखी परंपरा आज भी चली आ रही है इसके मुताबिक मलेशिया में रहने वाले पुराने इस्लामी घरानों के शाही परिवारों से हर पांच सालों में राजा के पद में बदलाव किया जाता है, यह बदलाव इन 9 राज्यों के शाही परिवारों के लोगों के बीच ही होता रहता है.

राजा एक बड़े पैमाने पर औपचारिक भूमिका निभाता है, क्योंकि प्रशासनिक शक्ति प्रधान मंत्री और संसद पर छोड़ दी जाती है. सम्राट सरकार और सशस्त्र बलों का नाममात्र प्रमुख होता है. सभी कानूनों, कैबिनेट नियुक्तियों और आम चुनावों के लिए संसद को भंग करने के लिए उनकी मंजूरी की आवश्यकता होती है.राजा के पास आपातकाल की घोषणा करने और अपराधियों को क्षमा करने की भी शक्ति है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

भारत और पाकिस्तान के रिश्ते सुधारना चाहता है चीन, विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता ने दिया… – भारत संपर्क| 9 साल की भांजी की हत्या… फिर संदूक में छिपा दी लाश, राजस्थान में मामा बना…| Faisal Khan: फैसल खान ने खोले परिवार के राज! मां की बहन से शादी करने के लिए… – भारत संपर्क| युवराज सिंह को भुवनेश्वर कुमार ने किया बोल्ड, शर्मा जी के बेटे ने 165 के स्… – भारत संपर्क| Viral Video: ‘मुझसे शादी क्यों की?’ अमेरिकी महिला ने भारतीय पति से पूछा, जवाब ने जीता…