रेल संघर्ष समिति ने एसईसीआर महाप्रबंधक को समस्याओं से कराया…- भारत संपर्क

0

रेल संघर्ष समिति ने एसईसीआर महाप्रबंधक को समस्याओं से कराया अवगत

कोरबा। बुधवार को एसईसीआर महाप्रबंधक एवं मुख्य रेल प्रबंधक बिलासपुर का रेल संघर्ष समिति द्वारा पुष्पाहार से स्वागत किया गया। रेल संघर्ष समिति के सदस्य मनोज अग्रवाल, अंकित सावलानी, आशीष गुप्ता, पारीक व अन्य सदस्य उपस्थित थे। रेल संघर्ष समिति के सदस्यों द्वारा सर्वप्रथम महाप्रबंधक को कोरबा रेल समस्याओं से अवगत कराया गया। उपस्थित सदस्यों ने बताया कि सेकंड एंट्री को पुनः व्यवस्थित रूप से शुरू किया जाए,जिसमें पार्किंग,रेल टिकट व अन्य आवश्यक सुविधा उपलब्ध हो। वही रेल विस्तार को लेकर सदस्यों द्वारा जोर दिया गया।सदस्यों ने बताया कि बिलासपुर से कोरबा व रायपुर से कोरबा के मध्य 10-11 घंटों तक कोई सीधी यात्री गाड़ी नहीं है। ऐसे में कोरबा का विकास थम गया है। साथ ही लंबे समय से कोरबा को कोई नई यात्री गाड़ी नहीं मिल पाई है। आख़िरी यात्री गाड़ी हसदेव एक्सप्रेस मिली थी। उसके बाद कोई सीधी यात्री गाड़ी नहीं मिली है। जिसका नतीजा है कोरबा कोई नए रेल जोन व बड़े शहर से जुड़ नहीं पा रहा है। 2 अगस्त 2023 से बंद गेवरा रोड रायपुर गेवरा रोड मेमू को पुनः शुरू किए जाने की मांग रखी। दिसंबर 2023 की समीक्षा बैठक के सभी निर्णय को स्वीकृति प्रदान कर शुरू करने की मांग रखी।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

3 दिन तक कोहरे में लिपटी रहेगी दिल्ली, इन राज्यों में बारिश-बर्फबारी का अलर… – भारत संपर्क| क्या वैक्सिंग के बाद आपकी भी स्किन हो जाती है ड्राई? अपनाएं ये टिप्स| छत्तीसगढ़ को केंद्र से मिलेगा 1874 करोड़ रुपये अतिरिक्त आवंटन – भारत संपर्क न्यूज़ …| *मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से मिलने पहुंचे जतन साय एवं सुलेमान को मिली…- भारत संपर्क| Fact Check: 16 जनवरी को क्या पूरी दुनिया में नहीं चलेगा इंटरनेट? जानिए क्यों मची है…