बिहार के ‘सिंघम’ का इस्तीफा मंजूर, अब पूर्व IPS कहलाएंगे शिवदीप लांडे; 18…

0
बिहार के ‘सिंघम’ का इस्तीफा मंजूर, अब पूर्व IPS कहलाएंगे शिवदीप लांडे; 18…
बिहार के 'सिंघम' का इस्तीफा मंजूर, अब पूर्व IPS कहलाएंगे शिवदीप लांडे; 18 सालों तक की सेवा

बिहार के सिंघम शिवदीप लांडे का इस्तीफा मंजूर.

सुपर कॉप के नाम से मशहूर बिहार कैडर के आईपीएस अधिकारी शिवदीप लांडे का इस्तीफा मंजूर कर लिया गया है. राष्ट्रपति ने उनका इस्तीफा मंजूर कर लिया है. बुधवार को केंद्रीय गृह मंत्रालय ने इस संबंध में नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया है. शिवदीप लांडे पूर्णिया रेंज के आइजी थे. हाल ही में उनका तबादला आईजी ट्रेनिंग के पद पर किया गया था. उनकी पोस्टिंग पटना में कर दी गई थी.

बता दें कि शिवदीप लांडे ने सोशल मीडिया पर अपने इस्तीफा की जानकारी दी थी. इसके बाद से सनसनी फैल गई थी. उनके इस्तीफे की खबर मीडिया में सुर्खियां बन गई थीं. शिवदीप लांडे 2006 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं. अपनी कड़क और ईमानदार छवि के लिए जाने जाने वाले शिवदीप लांडे मूल रूप से महाराष्ट्र के निवासी है, लेकिन आईपीएस जॉइन करने के बाद बिहार कैडर मिला हुआ था.

18 सालों तक की बिहार पुलिस की सेवा

एक ईमानदार पुलिस अधिकारी के रूप में शिवदीप पांडे ने करीब 18 सालों तक अपनी सेवा दी. शिवदीप पांडे ने जब सोशल मीडिया पर अपने इस्तीफा की घोषणा की थी, तब उन्होंने स्पष्ट किया था कि उनके लिए बिहार हमेशा सर्वोपरि बना रहेगा. बिहार उनकी कर्मस्थली है.

राजनीति में नहीं जाएंगे शिवदीप लांडे!

उन्होंने यह भी कहा था कि यह मेरा एक बहुत ही अहम निर्णय है. शिवदीप लांडे के इस्तीफा देने के बाद यह भी चर्चा काफी तेजी से फैली थी कि वह राजनीति को जॉइन कर सकते हैं. हालांकि बाद में उन्होंने खुद राजनीति में आने की संभावनाओं को नकार दिया था.

इस्तीफा देते समय शिवदीप लांडे ने अपने फेसबुक पेज पर लिखा कि, “18 वर्ष में सरकारी पद पर अपनी सेवा करने के बाद आज मैं इस पद से इस्तीफा दे रहा हूं. इन वर्षों में मैं बिहार को खुद से और अपने परिवार से भी ऊपर माना. अगर मेरे बतौर सरकारी सेवक के कार्यकाल में कोई त्रुटि हुई हो तो इसके लिए क्षमा प्रार्थी हूं.” उन्होंने आगे लिखा था कि आज मैं भारतीय पुलिस सर्विस से त्यागपत्र दिया हूं, लेकिन मैं बिहार में ही रहूंगा और बिहार मेरी कर्मभूमि रहेगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

3 दिन तक कोहरे में लिपटी रहेगी दिल्ली, इन राज्यों में बारिश-बर्फबारी का अलर… – भारत संपर्क| क्या वैक्सिंग के बाद आपकी भी स्किन हो जाती है ड्राई? अपनाएं ये टिप्स| छत्तीसगढ़ को केंद्र से मिलेगा 1874 करोड़ रुपये अतिरिक्त आवंटन – भारत संपर्क न्यूज़ …| *मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से मिलने पहुंचे जतन साय एवं सुलेमान को मिली…- भारत संपर्क| Fact Check: 16 जनवरी को क्या पूरी दुनिया में नहीं चलेगा इंटरनेट? जानिए क्यों मची है…