‘अनुपमा’ फेम रुपाली गांगुली भी झेल चुकी हैं कास्टिंग काउच का दर्द, एक्ट्रेस ने… – भारत संपर्क

0
‘अनुपमा’ फेम रुपाली गांगुली भी झेल चुकी हैं कास्टिंग काउच का दर्द, एक्ट्रेस ने… – भारत संपर्क
'अनुपमा' फेम रुपाली गांगुली भी झेल चुकी हैं कास्टिंग काउच का दर्द, एक्ट्रेस ने किया खुलासा

एक्ट्रेस रुपाली गांगुली

टीवी पर ‘अनुपमा’ के नाम से फेमस रुपाली गांगुली पहचान की मोहताज नहीं हैं. उनकी पहचान इस सीरियल के जरिए घर-घर हो गई है जबकि रुपाली टीवी के लिए कई सालों से काम कर रहीं हैं. एक्ट्रेस ने हाल ही में एक इंटरव्यू दिया है जिसमें उन्होंने अपने संघर्ष के दिनों की बात शेयर की. एक्ट्रेस ने ये भी बताया कि उन्हें शुरुआती दिनों में कास्टिंग काउच का दर्द झेलना पड़ा था.

पिंकविला को दिए इंटरव्यू में एक्ट्रेस रुपाली गांगुली ने संघर्ष के दिनों को लेकर कुछ खुलासे किए हैं. रुपाली ने बताया कि फिल्मी करियर की जब उन्होंने शुरूआत की थी तब उन्हें कई परेशानियों का सामना करना पड़ा था.

ये भी पढ़ें

कास्टिंग काउच पर क्या बोलीं रुपाली गांगुली?

इंटरव्यू में रुपाली गांगुली ने शेयर किया कि फिल्मों से दूरी बनाने के पीछे कुछ वजहें थीं. एक्ट्रेस ने कहा, ‘मेरा फिल्मी करियर अच्छा नहीं रहा, और वो एक ऑप्शन था क्योंकि उस समय फिल्म जगत में कास्टिंग काउच बहुत होता था. उस समय मेरे साथ भी कुछ ऐसा हुआ जिसे मैं भूल जाना चाहती हूं. हो सकता है कि बहुत से लोग इसी वजह से यहां नहीं आते लेकिन मेरे जैसे लोग आए. मुझे समझ आ गया कि मेरा वो फैसला गलत था. मैं फिल्मी फैमिली से आई थी फिर भी यहां मैं पहचान नहीं बना पाई.’

रुपाली गांगुली ने इसी इंटरव्यू में आगे कहा, ‘मैं वहां खुद को छोटा महसूस करने लगी थी लेकिन थैंक्स टू अनुपमा जिसे करके मुझे गर्व होता है. इस शो ने मुझे वो सबकुछ दिया जिसके मैंने सपने देखे थे. ये मेरे लिए लाइफ को बदल देने वाला अनुभव साबित हुआ. मेरे पति और मैं राजन जी पर विश्वास करते हैं क्योंकि उन्होंने मुझे ऐसा शो दिया. जिसने मुझे पहचान दी, पोजिशन दी, मैं पूरी लाइफ में उनका ये कर्ज कभी नहीं चुका सकती हूं. अनुपमा मेरे लिए एक शो नहीं है बल्कि इमोशन है, मेरा दूसरा घर है और मेरी दुनिया है.’

रुपाली गांगुली का फिल्मी करियर

47 साल की रुपाली गांगुली के पिता फिल्म डायरेक्टर और स्क्रीन राइटर अनिल गांगुली हैं. उनके भाई विजय गांगुली कोरियोग्राफर हैं. रुपाली ने होटल मैनेजमेंट का कोर्स किया और उसके बाद थिएटर ज्वाइन किया. रुपाली ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत फिल्म साहेब (1985) से की थी जिसमें वो बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट नजर आई थीं. 12 साल की उम्र में उन्होंने एक बंगाली फिल्म भी की थी. 1997 में रुपाली गांगुली की एक फिल्म गोविंदा के साथ भी आई थी जिसका नाम ‘दो आंखें बारह हाथ’ था और वो फ्लॉप हुई थी. इसके बाद रुपाली ने टीवी का रुख किया. टीवी पर उन्होंने 2000 की शुरुआत में ‘संजीवनी’, ‘कहानी घर घर की’ और ‘साराभाई वर्सेज साराभाई’ जैसे पॉपुलर शोज किए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

3 दिन तक कोहरे में लिपटी रहेगी दिल्ली, इन राज्यों में बारिश-बर्फबारी का अलर… – भारत संपर्क| क्या वैक्सिंग के बाद आपकी भी स्किन हो जाती है ड्राई? अपनाएं ये टिप्स| छत्तीसगढ़ को केंद्र से मिलेगा 1874 करोड़ रुपये अतिरिक्त आवंटन – भारत संपर्क न्यूज़ …| *मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से मिलने पहुंचे जतन साय एवं सुलेमान को मिली…- भारत संपर्क| Fact Check: 16 जनवरी को क्या पूरी दुनिया में नहीं चलेगा इंटरनेट? जानिए क्यों मची है…