यातायात पुलिस ने कानफोडू वाहन के चालकों से वसूला जुर्माना,…- भारत संपर्क

0

यातायात पुलिस ने कानफोडू वाहन के चालकों से वसूला जुर्माना, मोडिफाइड साइलेंसर और प्रेशर हॉर्न के 17 प्रकरण में 39,100 रुपए वसूला जुर्माना

कोरबा। कान फोड़ू वाहन चालकों पर पुलिस ने शिकंजा करना शुरू कर दिया है। ध्वनि प्रदूषण रोकथाम के पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी के निर्देशन पर थाना, चौकी व यातायात पुलिस द्वारा मोडिफाइड साइलेंसर एवं प्रेशर हार्न के विरूद्ध एमवी एक्ट के तहत् की कार्यवाही की गई है।
पुलिस के द्वारा ध्वनि प्रदूषण वाली मोटरसाइकिलों के खिलाफ चलाए गए विशेष अभियान में कुल 17 नग साईलेंसरों एवं साथ में प्रेशर हॉर्न को पुलिस ने कब्जे में लिया। पुलिस के द्वारा एमवी एक्ट की कार्यवाही कर 39,100 रुपए का समन शुल्क लिया गया। इस कड़ी में वाहन चालको को समझाइश भी दी गई। पुलिस के द्वारा विभिन्न ऑटो पार्ट्स/ गैरेज दुकानों में भी रेड कार्यवाही की जा रही है और मोडिफाइड साइलेंसर और प्रेशर हॉर्न मिलने पर उनके ऊपर भी वैधानिक कार्यवाही की जायेगी। पुलिस ने अपील की है कि सुरक्षित रहें व साथ ही साथ मोटरसाइकिल चलाते समय हेलमेट पहनकर वाहन चलाएं और ध्वनि प्रदूषण वाली मोटरसाइकिलों का इस्तेमाल न करें। अगर कहीं मॉडीफ़ाइड साइलेंसर बिक रहा है तो उसकी सूचना हमें दे। ड्राइविंग करते समय सीट बेल्ट का उपयोग अवश्य करें।इससे आप न केवल अपनी सुरक्षा की गारंटी करेंगे, बल्कि समृद्धि की दिशा में भी मदद करेंगे।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

HAM नेता का मर्डर, 24 केस… बिहार के कुख्यात बदमाश डबलू यादव का हापुड़ में… – भारत संपर्क| Bihar Voter List: बिहार में 2005 के बाद फिर बदलने जा रहा ट्रेंड! चुनाव में…| इंग्लैंड में ‘पप्पी’ से हार गए इंडियावाले, 200 की स्ट्राइक रेट से जमाया शतक… – भारत संपर्क| ये 5 तरह की कोल्ड कॉफी पी हैं आपने? घर पर इस तरह बनाएं कैफे स्टाइल| चंद्रपुर में बनेगा 50 बेड का आधुनिक हॉस्पिटल, चंद्रहासिनी मंदिर ट्रस्ट ने लिया निर्णय – भारत संपर्क न्यूज़ …