कर्जदारों से परेशान किसान ने की खुदकुशी — भारत संपर्क
यूनुस मेमन
सकरी थाना क्षेत्र के ग्राम भरनी में रहने वाले किसान बृजभान बिंझवार ने जहर सेवन कर आत्महत्या कर लिया। बताया जा रहा है कि किस ने कर्ज से परेशान। होकर यह कदम उठाया किसान बृजभान ने कई लोगों से कर्ज ले रखा था और कर्ज देने वाले सूदखोर उसे लगातार प्रताड़ित कर रहे थे। सूदखोरों में पेंडारी निवासी ज्वाला सिंह और अन्य लोगों के नाम सामने आ रहे हैं। जहर सेवन के बाद अस्पताल ले जाने के बावजूद बृजभान की जान नहीं बचाई जा सकी। वहीं शिकायत के बाद पुलिस मामले में कार्रवाई कर रही है। यह भी पता लगाया जा रहा है कि क्या सचमुच किसान ने कर्ज के बोझ तले दब कर अपनी जान दी या फिर खुदकुशी की वजह कुछ और है।
Post Views: 9