कायाकल्प योजना में लेमरू हेल्थ सेंटर रहा अव्वल, 39 सेंटर को…- भारत संपर्क
कायाकल्प योजना में लेमरू हेल्थ सेंटर रहा अव्वल, 39 सेंटर को पीछे करके हासिल किया प्रथम स्थान
कोरबा। अस्पतालों के बेहतर परफार्मेंस व स्वच्छता के लिए केंद्र सरकार की कायाकल्प योजना के तहत इस बार पीएचसी लेवल में जिले के लेमरू हेल्थ सेंटर ने 39 सेंटर को पीछे करके प्रथम स्थान हासिल किया है। 6 वर्ष पहले वर्ष 2017-18 में भी हेल्थ सेंटर को योजना के तहत पुरस्कार मिला था। योजना में जिले के सभी हेल्थ सेंटर का टीम ने निरीक्षण किया था। जिसमें बेहतर परफॉर्मेंस के आधार पर लेमरू हेल्थ सेंटर को चुना गया। पीएचसी को यह उपलब्धि केवल भौगोलिक परिस्थितियों के कारण नहीं मिली है, बल्कि यह पीएचसी में ओपीडी, आईपीडी व संस्थागत प्रसव कराने में भी अग्रणी भूमिका निभाने के लिए है। वर्ष 2024-25 के लिए पीएचसी का कुल ओपीडी 13267, आईपीडी 597और संस्थागत प्रसव 212 रहा है। ये आंकड़े जिले में संचालित किसी भी पीएचसी से कहीं ज्यादा हैं। जिला स्तर पर लेमरू पीएचसी के अव्वल स्थान में आने पर कलेक्टर अजीत वसंत ने पुरस्कृत किया। वनांचल में स्थित होने के बाद भी लेमरू पीएचसी के कायाकल्प योजना में जिला स्तर पर प्रथम स्थान पर आने के पीछे वहां पदस्थ डॉक्टर व कर्मचारियों की अहम भूमिका रही। जिसमें सेंटर प्रभारी डॉ. बीडी नायक के नेतृत्व में डॉ. विवेक कुमार पटेल, एलआर गौतम, मनीष कर्ष आरबी गौतम, मंजू पैकरा, रूपा पटेल, चंचला स्टॉफ नर्स, केजी गोस्वामी, किशोर कैवर्त, भूषण कंवर समेत अन्य स्टाफ शामिल थे।