WhatsApp पर रेलवे के तीन नंबर कर लें सेव, खाने से लेकर डॉक्टर और टिकट बुकिंग कर… – भारत संपर्क

0
WhatsApp पर रेलवे के तीन नंबर कर लें सेव, खाने से लेकर डॉक्टर और टिकट बुकिंग कर… – भारत संपर्क

अक्सर ट्रेन से सफर करते हैं. ये तीन वॉटसऐप नंबर आपके काम आ सकते हैं. ये तीनों नंबर आपकी जान और समय दोनों बचा सकते हैं. इनमें आपको ट्रेन की टिकट बुक करने से लेकर ट्रेन में बैठे-बैठे खाना ऑर्डर करना हो या तबीयत खराब होने पर डॉक्टर को बुलाना हो सब कुछ वॉट्सऐप के जरिए हो जाएगा. यहां इन तीनों नंबर की डिटेल्स जानें और इन्हें आप कैसे काम में ला सकते हैं. इसके बारे में सब कुछ यहां पढ़ें. इसके बाद आपका ट्रेन का सफर मजे से गुजरेगा.

वॉट्सऐप पर ये तीन नंबर करेंगे कमाल

  1. 9881193322: अगर आप वॉट्सऐप के जरिए ही ट्रेन की टिकट बुक करना चाहते हैं तो इस नंबर को फोन में सेव कर लें. इस नंबर से आप ट्रेन की टिकट बुक कर सकते हैं. ट्रेन का पीएनआर स्टेट्स चेक कर सकते हैं. ट्रेन का लाइव स्टेटस देख सकते हैं. इसके अलावा ट्रेन का शेड्यूल आदि चेक कर सकते हैं.
  2. 8750001323: ट्रेन में बैठे-बैठे भूख लग जाए तो परेशान ना हों आप अपनी सीट पर बैठे-बैठे ही अपना खाना ऑर्डर कर सकते हैं. इसके लिए बस आपको फोन में ये नंबर सेव करना होगा. इसके बाद वॉट्सऐप पर मैसेज करना होगा. ऑन स्क्रीन आने वाले इंस्ट्रक्शन और सवालों का जवाब देकर फूड ऑर्डर कर सकते हैं.
  3. 138: ट्रेन में आपकी या किसी और की तबीयत खराब हो जाए तो आप इस नंबर के जरिए डॉक्टर सर्विस हासिल कर सकते हैं. आपको अगले ही स्टेशन पर डॉक्टर की टीम मिल जाएगी. जो आपकी जरूरत और सिचुएशन के हिसाब से आपको हैंडल करेगी.

ये है प्रोसेस

इन नंबर को सेव करने के बाद आपको वॉट्सऐप पर चैट सेक्शन में जाकर हाय का मैसेज सेंड करना होगा. इसके बाद आपको सर्विस ऑप्शन का मैसेज आएगा. उसमें से जो सर्विस आपको चाहिए वो सलेक्ट करें. आपको ऑन स्क्रीन इंस्ट्रक्शन को फॉलो करना है इसके बाद आपका काम पूरा हो जाएगा.

ये भी पढ़ें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन का वार्षिक कैलेंडर 2025 का हुआ विमोचन, अजजा…- भारत संपर्क| ये है शादी तुड़वाने वाला… दूल्हे से मिल बोला कुछ ऐसा कि टूट गया लड़की का … – भारत संपर्क| हर साल बहता है, हर साल बनता है… भागलपुर के ‘बिंद टोली बांध’ की 38 करोड़…| मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की पहल पर प्रयागराज महाकुंभ में छत्तीसगढ़ पवेलियन – भारत संपर्क न्यूज़ …| ‘तुम पढ़-लिखकर क्या करोगी’… प्रिंसिपल ने छात्राओं को परीक्षा में बैठने से… – भारत संपर्क