सूखे पेड़ को हटाने में दिलचस्पी नहीं दिखा रहे अफसर, शिकायत…- भारत संपर्क

0

सूखे पेड़ को हटाने में दिलचस्पी नहीं दिखा रहे अफसर, शिकायत दरकिनार, खतरा बरकरार

कोरबा। बांकीमोंगरा क्षेत्र में विशालकाय सूखे पेड़ के गिरने का खतरा बना हुआ है। पेड़ के नीचे से विद्युत आपूर्ति लाइन गुजरी हुई है। जिस पर पेड़ व उसकी डाली गिरी तो बड़ी दुर्घटना घटित हो सकती है। शिकायत के बाद भी नगर पालिका के अधिकारी इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं। नगर पालिका परिषद बांकीमोंगरा के भीमसेन मंदिर प्रांगण के समीप ही एक बड़े बरगद का पेड़ है जो पूरी तरह से सूख चुका है। पेड़ के नीचे बिजली के तार और उसके आसपास मकान स्थित है। जिसके कारण वृक्ष से हमेशा जान माल का खतरा बना हुआ है। लोगों को हमेशा अनहोनी की आशंका सताती है। खासकर आसपास रहने वाले परिवार सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं। इसके अलावा मंदिर के सामने बड़ी स्ट्रीट लाइट लगी हुई थी वह भी खराब हो चुकी है। रात के समय क्षेत्र में अंधेरा पसरा रहता है, जिससे आने-जाने में लोगों को खासी परेशानी होती है। कोयला धानी भू-विस्थापित किसान संघ के गजेन्द्र पाल सिंह तंवर ने कहा कि इस समस्या को लेकर मुख्य नगर पालिका अधिकारी बांकीमोंगरा को शिकायत पत्र दिया गया है। सूखे पेड़ को हटाने की जरूरत है। पेड़ के कारण जानमाल का खतरा बना हुआ है। शिकायत के बाद भी कार्रवाई नहीं किये जाने से अप्रिय घटना घटित हो सकती है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के समक्ष मुख्यमंत्री साय का आत्मनिर्भर बस्तर विजन – भारत संपर्क न्यूज़ …| कार लेकर पेट्रोल भरने पहुंची लड़की, एक गलती के कारण दीदी का बना मजाक| ऑन कर ली अगर ये 5 सेटिंग तो कभी हैक नहीं होगा आपका इंस्टाग्राम – भारत संपर्क| PBKS vs DC Result: दिल्ली कैपिटल्स ने जीत के साथ खत्म किया IPL 2025, पंजाब … – भारत संपर्क| छत्तीसगढ़ में मेदांता अस्पताल और वरुण बेवरेजेस संयंत्र की स्थापना का प्रस्ताव, मुख्यमंत्री से… – भारत संपर्क न्यूज़ …