दिल्ली रणजी टीम में 13 साल बाद विराट कोहली की वापसी, ऋषभ पंत को नहीं मिली क… – भारत संपर्क
विराट-पंत की दिल्ली रणजी टीम में वापसी (फोटो-पीटीआई)
बीसीसीआई के सख्त होने के बाद अब टीम इंडिया के सितारे जमीन पर आने लगे हैं. दिल्ली की रणजी ट्रॉफी टीम के फाइनल होने के बाद अब ये बात साबित हो गई है. बड़ी खबर ये है कि दिल्ली रणजी टीम में विराट कोहली को जगह मिली है. पूरे 13 साल बाद ये नाम दिल्ली रणजी टीम में शामिल हुआ है. उनके अलावा ऋषभ पंत भी दिल्ली की टीम में हैं, जो 8 साल बाद के बाद ये टूर्नामेंट खेलते नजर आएंगे. बड़ी खबर ये है कि ये दोनों ही खिलाड़ी एक बेहद ही जूनियर क्रिकेटर की कप्तानी में खेलेंगे. दरअसल दिल्ली की रणजी टीम की कमान आयुष बडोनी को सौंपी गई है.
विराट का खेलना तय नहीं
विराट कोहली का नाम तो स्क्वाड में शामिल हो गया है लेकिन उनका सौराष्ट्र के खिलाफ खेलना तय नहीं है. दरअसल सिडनी टेस्ट के दौरान विराट कोहली की गर्दन में मोच आ गई थी. वो अबतक पूरी तरह ठीक नहीं हुई है. इसके लिए विराट ने इंजेक्शन भी लिए हैं. अगर विराट फिट नहीं हुए तो वो इस मैच में नहीं खेलेंगे लेकिन टीम के साथ वो राजकोट में मौजूद जरूर रहेंगे. दूसरी ओर पंत का ये मैच खेलना तय है. बता दें बीसीसीआई ने सभी खिलाड़ियों को निर्देश दिया है कि उन्हें घरेलू क्रिकेट खेलना ही होगा, नहीं तो उनपर सख्त कार्रवाई हो सकती है.
रणजी ट्रॉफी में विराट का प्रदर्शन
ऋषभ पंत ने रणजी ट्रॉफ़ी में 17 मैचों में 58.12 की औसत से 1395 रन बनाए हैं. पंत ने रणजी ट्रॉफी में 4 शतक, 4 अर्धशतक लगाए हैं. उनका बेस्ट स्कोर 308 रन है. दूसरी ओर विराट कोहली ने रणजी ट्रॉफी के 23 मुकाबलों में 50.77 की औसत से 1574 रन बनाए हैं. वो रणजी में पांच शतक लगा चुके हैं.