सैफ अली खान का मजाक ले लेता पहली पत्नी अमृता सिंह की जान, दोस्त ने तान दी थी… – भारत संपर्क
अमृता सिंह और सैफ अली खान
गुरुवार तड़के सुबह सैफ अली खान पर हुए हमले के बाद उनको तुरंत अस्पताल ले जाया गया था. फैन्स लगातार एक्टर की हेल्थ की खबर पर नजर बनाए हैं. फैन्स के लिए राहत की खबर ये है कि अब सैफ अली खान की वो खतरे से बाहर है. एक्टर लीलावती अस्पताल में डॉक्टर्स की निगरानी में हैं. सैफ से जुड़ा एक पुराना किस्सा है, जब एक मजाक के चलते अमृता सिंह पर गोली चल सकती थी. ये किस्सा तब का है जब सैफ और अमृता का तलाक नहीं हुआ था.
सैफ और अमृता का प्रैंक उनपर ही पड़ा भारी
सैफ अली खान और अमृता सिंह की बेटी सारा अली खान अपने पैरेंट्स के बहुत करीब हैं. करीना और उनके दोनों बेटों के साथ भी उनकी बॉन्डिंग अच्छी है. सारा अली खान एक बार ‘फिट अप विद द स्टार्स’ में आईं थी और उन्होंने अमृता और सैफ के बारे में एक किस्सा बताया था, जब दोनों ने मिलकर अपनी दोस्त नीलू मर्चेंट के साथ प्रैंक करने का प्लान किया था. सारा ने बताया था, एक बार मेरे अब्बा और अम्मी ने अपनी दोस्त नीलू मर्चेंट और उनके हस्बैंड के साथ प्रैंक करने की प्लानिंग की. दोनों ने उनको भूत बनकर डराने का सोचा. अम्मी ने अपने चेहरे पर बूट पॉलिश लगाकर चेहरा काला कर लिया.”
अमृता की दोस्त के पति ने तान दी बंदूक
सारा अली ने आगे बताया, “इसके बाद अम्मी नीलू मर्चेंट को डराने के लिए लिए उनके रूम में अंदर जा ही रही थीं कि तभी अब्बा ने उनको रूम में धक्का देकर कमरे को बाहर से बंद कर दिया. अम्मी की दोस्त उनको देखकर डर गईं और तेजी से चिल्लाने लगीं. तभी आनन-फानन में उनके पति उठे और अम्मी को मारने के लिए बंदूक उठा ली. वो गोली चलाने ही जा रहे थे कि अम्मी चिल्लाकर बोलीं रुको, गोली मत मारना, मैं डिंगी हूं. तब जाकर उन्होंने अपनी बंदूक नीचे की थी. नहीं तो उस दिन गोली चल गई होती.”