लव ट्रायंगल में तीन युवतियों ने मिलकर सरेराह कर दी एक युवती…- भारत संपर्क
आकाश मिश्रा
पुरुषों से आगे बढ़ने की चाह में लड़कियों ने शायद ठान लिया है कि उन्हें हर वह चीज करना है जिन पर पुरुषों का एकाधिकार समझ जाता है। पुरुषों की कितनी अच्छाई लड़कियां सिख पाई पता नहीं लेकिन बुराई सारी सीख ली है। पहले लड़के ही बीच बाजार लड़ाई- मारपीट करते नजर आते थे , अब तो अक्सर युवतियां भी बड़ी सहजता के साथ सड़क पर यह सब कर लेती है ।
एक बार फिर से तीन युवतियों द्वारा बिलासपुर में एक अन्य युवती की सड़क पर पिटाई करने का वीडियो वायरल हुआ है। लड़कियां सड़क पर मारपीट करती रही और मनचले इसका खूब मजा लेते रहे। इसी दौरान किसी ने वीडियो बनाकर वायरल कर दिया।
पता चला कि जिस युवती की पिटाई की जा रही है, वह किसी कपड़ा दुकान में काम करती है। मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है । पिटाई करने वाली युवती के बॉयफ्रेंड से इस युवती की दोस्ती हो गई, जिससे उखड़कर तीन युवतियों ने सड़क पर उसकी पिटाई कर दी। किसी तरह युवती की सहकर्मी ने बीचबचाव कर उसे बचाया। मार खाने वाली युवती रोती रही। पिटने वाली युवतियां इस कदर दबंग कि भीड़ और वीडियो बनने के बाद भी उनके तेवर में कोई बदलाव नहीं आया।
इससे पहले रिवर व्यू में भी इस तरह की घटना घट चुकी है। पुलिस महिलाओं को इस तरह की हरकत के बाद भी गंभीरता से नहीं लेती, जिसका लाभ इस तरह की लड़कियां उठा रही है। देखना होगा कि इस वीडियो के वायरल हो जाने के बाद पुलिस दबंगई दिखाने वाली इन बदमाश युवतियों के खिलाफ पुलिस क्या कार्रवाई करती है।
Post Views: 2