Vinod Kambli Birthday: विनोद कांबली ने जन्मदिन पर किया कभी नहीं भूलने वाला … – भारत संपर्क

0
Vinod Kambli Birthday: विनोद कांबली ने जन्मदिन पर किया कभी नहीं भूलने वाला … – भारत संपर्क

विनोद कांबली ने जब बर्थडे पर किया कमाल (फोटो-पीटीआई)
विनोद कांबली के लिए 18 जनवरी का दिन बेहद खास है क्योंकि इसी तारीख को उनका जन्म हुआ था.1972 में जन्मे विनोद कांबली 53 साल के होने वाले हैं. वैसे ये तारीख उनके लिए दूसरी वजह से भी खास है. 18 जनवरी को ही उन्होंने एक ऐसा कमाल किया था जिसे शायद वो कभी नहीं भूल पाएंगे. विनोद कांबली ने दरअसल 18 जनवरी को ही अपने वनडे करियर का पहला शतक लगाया था. वो कांबली का 21वां जन्मदिन था और उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ जयपुर में शतकीय पारी खेली थी.
बर्थडे पर कांबली का धमाका
विनोद कांबली की ये धमाकेदार पारी 18 जनवरी, 1993 के दिन निकली थी. अपने जन्मदिन पर विनोद कांबली तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरे. टीम इंडिया को खराब शुरुआत मिली और नवजोत सिद्धू दूसरी ही गेंद पर आउट हो गए. इसके बाद कांबली ने विकेट पर जमते हुए टीम इंडिया को संभाला. जयपुर की पिच बल्लेबाजी के लिए काफी ज्यादा मुश्किल थी और इसीलिए कांबली ने क्रीज पर खूंटा गाड़ दिया. उन्होंने सचिन तेंदुलकर के साथ मिलकर टीम इंडिया को 223 रनों तक पहुंचाया. कांबली ने 202 मिनट तक बल्लेबाजी करते हुए 149 गेंदों में नाबाद 100 रन बनाए. उनके बल्ले से 9 चौके और एक छक्का निकला. सचिन ने 81 गेंदों में 82 रनों की पारी खेली, उनके बल्ले से 6 चौके और एक छक्का निकला.
विनोद कांबली का करियर
विनोद कांबली ने अपने इंटरनेशनल करियर का आगाज धमाकेदार किया था. उन्होंने अपना पहला वनडे शतक सचिन से डेढ़ साल पहले बना लिया था. वहीं इस खिलाड़ी ने अपने पहले चार टेस्ट मैचों में ही दो दोहरे शतक लगा दिए थे. उन्होंने अगले दो टेस्ट मैचों में भी दो शतक लगा दिए थे. हालांकि कांबली ने जिस तरह से इंटरनेशनल क्रिकेट का आगाज किया, उससे जल्दी उनका अंत हो गया. कांबली ने टीम इंडिया के लिए 17 टेस्ट में 54.20 की औसत से 1084 रन बनाए. वनडे में भी कांबली ने 104 मैचों में 2477 रन बनाए, उनका औसत 32.59 रहा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मुंबई की जिस सोसाइटी में है सैफ अली खान का घर, वहां सुरक्षा के क्या इंतजाम हैं? – भारत संपर्क| देश से फरार अपराधियों पर कसेगी नकेल, अमित शाह ने की भगोड़ों पर गैरहाजिरी मे… – भारत संपर्क| Vinod Kambli Birthday: करियर की पहली बॉल पर सिक्स, आते ही शतकों की झड़ी, इन… – भारत संपर्क| *छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन का वार्षिक कैलेंडर 2025 का हुआ विमोचन, अजजा…- भारत संपर्क| ये है शादी तुड़वाने वाला… दूल्हे से मिल बोला कुछ ऐसा कि टूट गया लड़की का … – भारत संपर्क