एक बार फिर भारी मात्रा में गौ मांस और हड्डी पकड़े जाने पर गौ…- भारत संपर्क

0
एक बार फिर भारी मात्रा में गौ मांस और हड्डी पकड़े जाने पर गौ…- भारत संपर्क

आकाश मिश्रा

गुरुवार देर रात एक बार फिर गौ रक्षको ने हरदी के पास एक 407 गाड़ी को रोका तो उसमें 70 गायों के अवशेष मिले । वह। में गायों का ताजा मांस भी मिला। यह गाड़ी खामी लोरमी से बिलासपुर ग्राम हरदी सिरगिट्टी थाना क्षेत्र में गौ मांस लोड करने आई थी। पकड़े जाने पर आरोपियों ने बताया कि यह सब कुछ फैक्ट्री मिराज फर्टिलाइजर में सप्लाई के लिए ले जाया जा रहा है जबकि दस्तावेज सालो पुराने थे। गौ रक्षको ने आरोप लगाया कि स्थानीय होटलो में भी धड़ल्ले से गौ मांस बेचा जा रहा है। मस्तूरी तखतपुर लोरमी रतनपुर बिल्हा क्षेत्र में बड़े पैमाने पर गो तस्करी और गौकशी हो रही है। साथ ही गायों की हड्डी का इस्तेमाल जिलेटिन कैप्सूल आइसक्रीम चॉकलेट बनाने में कर हिंदू भावनाओं से खिलवाड़ किया जा रहा है ।एसपी को ज्ञापन सौंपते हुए गौ सेवको ने गौ तस्करी में शामिल प्रत्येक व्यक्ति के ठिकाने पर बुलडोजर चलाने और सख्त से सख्त कार्रवाई करने की मांग की है, जिन्होंने बिलासपुर रायपुर रोड में स्थापित हड्डी गोदाम को भी तत्काल बंद करने की मांग की है। सर्व हिंदू समाज के बैनर तले गौ रक्षको ने मांग पूरी न होने पर उग्र आंदोलन की भी चेतावनी दी है।

बिलासपुर में गौमांस हड्डी मिलना ऐसा क्यों होता बार बार ?

इस पूरे मामले में ज्ञापन सौंपते हुए गौ सेवक विपुल शर्मा ने कहा कि अपने छत्तीसगढ़ में गौहत्या और गौ तस्करी में पाबंदी और कड़े क़ानून बनाए गए हैं तो इस तरह के कृतियों पर रोक क्यों नहीं लगाई जाती है ।एक पूरी गाड़ी जिसमें लगभग 60 के ऊपर गौवंश कंकाल और मांस सहित हड्डी मिलना बेहद शर्मनाक है ।

गाड़ी चालक से पूछताछ करने पर उसने बताया कि खामी लोरमी से भर कर हरदी कला गौवंश को मांस भरने आई थी इसके बाद वो मिराज फर्टिलाइजर कंपनी हड्डियों को लेकर के जाते है ।।
मौके पर हड्डियों के साथ गौमाता के पैर भी और सिर भी मिले हैं जो लगभग एक या दो दिन पुराने हैं।।

ड्राइवर के पास में जो डॉक्यूमेंट मिले हैं वह सभी की डेट निकल चुकी है एवं सवाल इस बात का होता है कि मेराज फर्टिलाइजर कंपनी क्या इन हड्डियों से पेस्ट जीलिटिंग एवं कैप्सूल, कन्फेक्शनरी आइटम फूड प्रोडक्ट बच्चों की जेली चॉकलेट बनती है ।।

क्या इस कार्य में रोक नहीं लगनी चाहिए क्या ये सब बंद नहीं होना चाहिए क्या गौमाता के मरने के बाद क्या इस तरह की दुर्गति बंद नहीं होनी चाहिए।
इसके लिए सरकार की जवाबदेही अपनी तय करने की आवश्यकता है
जहां आस्था की मूल एवं सनातन की मूल गौ माता की मृत्यु होने के बाद में उसके मांस की बिक्री एवं हड्डियों की बिक्री निरंतर बढ़ गई हैं।।

ऐसे में छत्तीसगढ़ सरकार को मृत गाय को संपूर्ण छत्तीसगढ़ पर दफन का कार्य ग्राम पंचायत के द्वारा करवाना चाहिए जिस तरह आप नगर निगम द्वारा इस कार्य को करवाते है इससे गौमांस और हड्डी का कार्य पूरा बंद हो जाएगा।।
कलेक्टर महोदय एवं पुलिस अधीक्षक से मिलकर उन्हें ज्ञापन सौंपा गया जिसमें गौसेवक विपुल शर्मा ने बताया गौ तस्करी जो की बिल्हा मसूरी तखतपुर कोटा एवं रतनपुर क्षेत्र से निरंतर हो रही है इस विषय पर भी बड़ी कार्यवाही की मांग की गई एवम मांसाहार होटलों के नाम भी दिए गए की जहा संदेह है कि गौमांस परोसा जाता है।।

साथ ही घरसिवा स्थित मिराज फर्टिलाइजर को पूर्ण रूप से बंद करने एवं हड्डी मांस कारखाना विश्रामपुर और पूर्ण रूप से बंद करने के लिए भी आवाज बुलंद की गई ।।

पुलिस द्वारा शासन प्रशासन द्वारा कड़ी कठोर कार्रवाई यदि नहीं की गई तो इस पर बिलासपुर एवं रायपुर छत्तीसगढ़ एक विशाल धरना प्रदर्शन के लिए सभी गौ सेवक बाद में जिस पर पूरे छत्तीसगढ़ के अलावा पूरे भारत से गौ रक्षक अपनी उपस्थिति उसे आंदोलन पर दर्ज करवाएंगे

ज्ञापन देने वालो में विपुल शर्मा,ठाकुर राम सिंह, दिनेश पांडे कमल भाई, सुभम शुक्ला,राजू शर्मा, प्रकाश यादव बाबा शर्मा सचिन द्विवेदी, अतुल सिंह, गोपाल कृष्ण रामानुज दास
विनय शर्मा मंजीश सिह सौरभ शुक्ला भानू रजक गौरव धनकर अतुल दादू, बिंदु सिंह कछवाहा
आदि बड़ी संख्या में गौसेवक उपस्थित रहे।।


Post Views: 2

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मुंबई की जिस सोसाइटी में है सैफ अली खान का घर, वहां सुरक्षा के क्या इंतजाम हैं? – भारत संपर्क| देश से फरार अपराधियों पर कसेगी नकेल, अमित शाह ने की भगोड़ों पर गैरहाजिरी मे… – भारत संपर्क| Vinod Kambli Birthday: करियर की पहली बॉल पर सिक्स, आते ही शतकों की झड़ी, इन… – भारत संपर्क| *छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन का वार्षिक कैलेंडर 2025 का हुआ विमोचन, अजजा…- भारत संपर्क| ये है शादी तुड़वाने वाला… दूल्हे से मिल बोला कुछ ऐसा कि टूट गया लड़की का … – भारत संपर्क